IPS या SP कैसे बनें-
IPS जिसका full फ़ॉर्म Indian Police Services होता है, भारत में police department की सबसे बड़ी पोस्ट होती है। अगर देखा जाए तो IPS officer बनकर देश की सेवा करने का सपना बहुत से युवाओं का होता है। हर साल लाखों छात्र IPS के लिए परीक्षा में बैठते हैं पर कुछ ही सफल हो पाते हैं।
इसका सबसे बड़ा कारण होता है उन्हें IPS या SP कैसे बनें की पूरी जानकारी नहीं होती। इसलिए हम आज के लेख में आपको बताने जा रहें हैं How to become an IPS officer in Hindi के बारे में।
IPS की परीक्षा देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक है। एक IPS अधिकारी, ज़िले (डिस्ट्रिक्ट) में police डिपार्टमेंट का सबसे बड़ा अधिकारी होता है और एक डिस्ट्रिक्ट में केवल एक ही IPS अधिकारी होता है। इस तरह से आप समझ सकते हैं की IPS अधिकारी बनने के लिए जो exams होते हैं वो किस लेवल के होते होंगे। इन सब के साथ – साथ आपको अपने फ़िज़िकल टेस्ट में भी पास होना पड़ता है।
IPS या SP बनने के लिए योग्यता (eligibility to become an IPS officer in hindi)-
- IPS ऑफ़िसर बनने के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रैजूएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। आप अपना ग्रैजूएशन किसी भी सब्जेक्ट या स्ट्रीम (science या आर्ट्स) से कर सकते हैं। बस ये ध्यान रखें की आगे चलकर आप जिस सब्जेक्ट को IPS exam में वैकल्पिक विषय के तौर पर लेकर चलना चाहते हैं उसी का चुनाव अपने ग्रैजूएशन में करें तो आगे चलकर ips की परीक्षा आपके लिए आसान पड़ेगी।
- IPS अधिकारी बनने के लिए आपकी age 21 से 30 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। general catagory के छात्रों को छोड़कर अन्य सभी category वाले छात्रों को age में छूट दी जाती है। SC, ST या OBC के छात्र इस परीक्षा को 35 वर्ष की उम्र तक भी दे सकते हैं।
- भारत में IPS के exam को यहाँ के नागरिकों के साथ – साथ, नेपाल और भूटान के लोग भी दे सकतें हैं।
यह भी पढ़ें:-
- बैंक मैनेजर कैसे बनें? सैलरी और क्वालिफ़िकेशन।
- रेलवे स्टेशन मास्टर कैसे बनें?
- DSP कैसे बने, सैलरी एवं योग्यता
- SSC CGL क्या होता है, कैसे क्रैक करें
- IAS officer कैसे बनें, सैलरी और योग्यता
शारीरिक योग्यता आईपीएस अधिकारी के लिए (physical eligibility to become an IPS in hindi)-
Male candidate:-
Female candidate-
आँखों की दृष्टि-
शैक्षिक योग्यता (educational qualification to become an IPS officer)
intermediate पास करें :-
यदि आप अभी 12 वीं से निचली कक्षा के विद्यार्थी हैं तो सबसे पहले आपको 12वीं पास करना होगा। आप किसी भी सब्जेक्ट या स्ट्रीम (art, commerce, science) से अपनी intermediate की परीक्षा पास कर सकते हैं।
UPSC exams के लिए ऑनलाइन आवेदन करें-
- Prelims exams
- mains exams
Prelims exams (प्रेलिम्स इग्ज़ाम):-
1st पेपर :-
- 1st पेपर में आपसे 200 अंको के लिए प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें आपसे समसामयिक घटनाएँ,
- भारतीय इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
- भारत और विश्व का भूगोल
- भारतीय राजतंत्र और governance (पंचायती राज, पब्लिक पॉलिसी, पोलिटिकल सिस्टम)
- आर्थिक और सामाजिक विकास (sustainable विकास, poverty, population),
- environmental ecology
- Bio diversity
- climate change और general diversity
- general science जैसे विषयों से बहुविकल्पिय प्रश्न पूछे जाते है।
2nd पेपर :-
- 2nd पेपर में भी आपसे 200 अंको के प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें आपसे
- logical reasoning
- analytical ability
- decision मेकिंग
- problem solving
- general mental ability
- basic numeracy और डेटा interpretation से सम्बंधित सवाल पूछे जाते हैं जिनको आपको 2 घंटे के अंदर सॉल्व करना रहता है।
2. Mains Exams:-
IPS के लिए Interview-
- main इग्ज़ाम में पास होने के बाद कैंडिडेट्स को व्यक्तिगत इंटर्व्यू के लिए बुलाया जाता है। इंटर्व्यू औसतन 45- 50 मिनट का होता है।
- कैंडिडेट्स को interview में बहुत ही बुद्धिमान और पूर्व आईएएस या IPS अधिकारियों के पेनल का सामना करना पड़ता है। आपको इंटर्व्यू के दौरान अपने प्रश्नों का उत्तर बहुत ही सावधानी और सतर्कता से देना रहता है।
- बहुत से कैंडिडेट्स pre और main इग्ज़ैम में अच्छा करने के बाद भी interview (साक्षात्कार) के चरण में fail कर जाते हैं और उनको फिर से interview तक जाने के लिए एक साल तक का समय लग जाता है।
IPS ऑफ़िसर की ट्रेनिंग-
अंत में IPS ऑफ़िसर कैसे बनें?-