Attitude Quotes in Hindi | एटीट्यूड पर बेहतरीन कोट्स

Attitude Status in Hindi | नमस्कार दोस्तों Hingurukul.com पर आप सभी का स्वागत है। दोस्तों यदि आप जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं और अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं तो पॉजिटिव एटीट्यूड रखना बेहद ही महत्वपूर्ण होता है। 

Attitude से एक इंसान के व्यक्तित्व की पहचान होती है। Attitude बताता है कि उस इंसान की सोच क्या है, उस इंसान के लिए जीवन में सबसे महत्वपूर्ण क्या है? सबसे महत्वपूर्ण Attitude किसी भी सही निर्णय तक पहुंचने में मदद करता है, तब इंसान को सफलता मिलती है। 

यदि आप किसी भी सफल व्यक्ति से उसकी सफलता का राज पूछते हैं और उसके लिए जीवन में सबसे महत्वपूर्ण एक बिंदु(Point) के बारे में जानने की कोशिश करते हैं तो वह इंसान अपने Attitude को प्राथमिकता देता है लेकिन बहुत से लोग एटीट्यूड को एक अलग ही नजरिए से देखते हैं, ज्यादातर लोग Attitude को अकड़ मान लेते हैं। जबकि एटीट्यूड का मतलब अकड़ नहीं होता है। 

Attitude मनुष्य की एक ऐसी बुनियाद होती है, जिसके बिना मनुष्य का कोई अस्तित्व नहीं होता है। यदि किसी व्यक्ति का नकारात्मक एटीट्यूड होता है तो वह इंसान कभी भी कामयाबी को हासिल नहीं ले कर सकता है लेकिन जिस इंसान का Attitude मजबूत होता है, उस इंसान के लिए किसी भी कार्य को करना बेहद ही आसान हो जाता है।

आज इस लेख में हम आपके लिए बेहतरीन Attitude Quotes in Hindi लेकर आये है, जिनको पढ़कर आप अपने Attitude को सही दिशा दे सकते हैं तो चलिए जानते हैं। 

Attitude Quotes in Hindi | एटीट्यूड कोट्स हिंदी में

दोस्तों जीवन में बहुत बार ऐसी स्थिति आती है, जब आपके आत्म सम्मान पर बात आ जाती है तो उस समय आपको पता नहीं होता है कि उस परिस्थिति में अपना रवैया कैसे बदले तो इन Attitude Quotes in Hindi की मदद से आप अपने रवैया को पूरी तरह से बदल सकते हैं। 

” चाहे दुश्मन हो कितना भी पापी,
उसके लिए हम अकेले ही काफी।”

” किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं।” 

” मत करो मेरी पीठ के पीछे बात जाकर कोने में,
वरना पूरी जिंदिगी गुज़र जाएगी रोने में।”

” रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर ज़माना कि शामिल नहीं है,
फितरत में मेरी सर झुकाना।”

” धन भी रखते है, गन भी रखते है, और सुन बेटा,
थोड़ा हटके रहना, वरना ठोकने का ज़िगर भी रखते हैं।”

” मिजाज में थोड़ी सख्ती जरूरी है साहेब,
लोग पी जाते अगर समुन्दर खारा ना होता। “

” बादशाह नही, टाइगर हूँ मैं,
इसलिए लोग इज्ज़त से नही,
मेरी इजाज़त से मिलते है।”

” शोरगुल मचाने से नाम नहीं बनता,
काम ऐसा करो की ख़ामोशी भी अखबारों में छप जाए।”

” हमसे उलझना कुछ ऐसा है,
जैसे बारूद के ढेर पर बैठकर चिंगारी से खेलना।”

” हैसियत तो इतनी हैं की, 
जब आंख उठाते हैं तो नवाब भी सलाम ठोकते है।”

Quotes on Attitude in Hindi 

” जैसे शेर की आहात जंगल हिला देती है,
वैसे ही हमारे स्टेटस लोगो की औकात दिखा देते है !”

”  अपना Attitude तो वक्त आने पर दिखाएंगे,
शहर तू खरीद उस पर राज़ करके हम दिखाएंगे.”

” हम थोडे से चुप क्या हुए,
बच्चे शोर मचाने लग गये.”

” अजीब सी आदत और गज़ब की फितरत है मेरी,
मोहब्बत हो या नफरत बहुत शिद्दत से करता हूँ.”

” जुबान कड़वी ही सही पर साफ़ रखता हूँ,
कौन, कहाँ, कब बदल गया सबका हिसाब रखता हूँ। “

” तेरी मेरी जोड़ी ना मिलेगी छोरी,
क्यूंकि जिस Attitude की तु बात करती है,
उससे ज्यादा वजनदार तो हम जूते पहनते हैं। “

” तू नया नया है ‪‎बेटे,
मैने ‎खेल पुराने ‎खेले है,
जिन ‪लोगो के दम पर तू उछलता है..
वो ‪मेरे पुराने ‎चेले है।”

” हमारा नाम और काम,
दोनों इतने खतरनाक है.!
की, नाम से लोग डरते है,
और काम से दुनिया।”

” जिनमे अकेले चलने का हौसला होता है,
उनके पीछे एक दिन काफिला चलता है।” 

” औकात की बात मत कर ऐ दोस्त,
लोग तेरी बंदूक से ज्यादा मेरी मूँछ से डरते है।”

” फ्री में हम किसी को गाली तक नहीं देते
पगली स्माइल तो बहुत दूर की बात है।”

” अगर हम सुधर गए तो उनका क्या होगा
जिनको हमारे पागलपन से प्यार है। “

” हम दोस्तों के लिए दिल तोड़ सकते हैं,
दुश्मनों ज़रा सोचों तुम्हारा क्या क्या तोड़ेंगे।”

यह भी पढ़ें-

quotes on time in hindi (समय के ऊपर क्वोट्स)

Motivational quotes for students in hindi ( ऊर्जा से भर देनें वाले मोटिवेशनल क्वोट्स)

40 + Attitude self respect quotes (आत्मसम्मान पर बेस्ट क्वोट्स)

Attitude Quotes in Hindi 

” जिन्दगी जीते है हम शान से,
तभी तो दुश्मन जलते है हमारे नाम से।” 

” मेरी मोहब्बत का अंदाजा मत लगाना मेरी जान
हिसाब मैं लूंगा नहीं, और चुकता तुम कर नहीं पाओगी। “

” ऐटिटूड तो है पर बिना किसी बात के शो नहीं करते,
और जरूरत पड़ने पर मौका नहीं छोड़ते।”

” मुझे चाहने वालो की तादाद बढ़ती जा रही है नफरत करने वालो अपनी दुआओं में असर लाओ।” 

” जज्बा रखो सच और झूठ को परखने का कानों में जहर घोलना तो जमाने का काम है।” 

” Smart होना अच्छी बात है, लेकिन दूसरों को बेवकूफ समझना सबसे बड़ी मूर्खता है।” 

” जो चीज गलत है वो गलत है चुप रहकर कायर बनने से अच्छा है कि वहां बोलकर बदतमीज बन जाओ।”

” बंदा खुद की नजर में सही होना चाहिए, दुनिया तो भगवान से भी दुखी है।” 

” हर रिश्ते की अलग-अलग सीमाएं होती हैं, लेकिन जब बात आत्म सम्मान की हो तो वहां पर रिश्ता समाप्त कर देना ही उचित है।”

Attitude Status in Hindi 

“इंसान की सबसे बड़ी हार उस वक्त होती है, जब खुद सही होकर भी गलत लोगों के आगे सिर झुका लेता है।”

” हैसियत का कभी अभिमान मत करना साहब क्योंकि उड़ान जमीन से ही शुरू हुई और जमीन पर ही खत्म होती है।”

” जिसको जो कहना है कहने दो अपना क्या जाता है, वक्त-वक्त की बात है और वक्त सबका आता है।” 

” जिगर वालों को डर से कोई वास्ता नहीं होता, हम वहाँ भी कदम रखते हैं जहाँ कोई रास्ता नहीं होता। “

” मुझे जिन्दगी से जो मिला मैंने कबूल किया, मैंने किसी चीज़ की फर्माहिश नहीं की।”

” मन में उतरना और मन से उतरना केवल आपके एटीट्यूड पर निर्भर करता है। “

Attitude Quotes in Hindi –

” जीत हासिल करनी हो तो क़ाबिलियत बढ़ाओ, क़िस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी मिला करती है।” 

” क़ाबिलियत इतनी बढ़ाओ अपनी कि, तुम्हें हराने के लिए कोशिश नहीं साज़िशे करनी पड़े।” 

” बहुत नजदीक से देखा है दुनिया को तभी तो दूर बैठा हूं सभी से। “

” चरित्र है पवित्र रहो किसी के बाप में इतना दम नहीं जो तुम पर उंगली उठा सकें। “

” चलो आज फिर मुस्कुराया जाए बिना माचिस के लोगो को जलाया जाए। “

निष्कर्ष-

आज हमने ” Attitude Status in Hindi ” पर बेहतरीन Quotes के बारे में आपके साथ शेयर किए हैं। यदि आप भी अपने आत्म सम्मान को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको इन सभी Attitude Quotes in Hindi को जरूर पढ़ना चाहिए। यदि आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें धन्यवाद। 

Leave a Comment

Hindi gurukul