50+ Positive Thoughts in Hindi | सकारात्मक विचार जो आपकी सोच को बदल देंगे

Energy Positive Thoughts in Hindi | नमस्कार दोस्तों Hingurukul.com पर आप सभी का स्वागत है। एक इंसान की सफलता(Success) और उसकी असफलता पूरी तरह से उसकी सोच पर निर्भर करती है। यदि किसी इंसान की सोच सकारात्मक(Positive) होती है तो उसे इंसान के सफल होने की संभावना काफी ज्यादा होती है लेकिन कोई व्यक्ति यदि हर समय सिर्फ नकारात्मक सोचता है तो वह इंसान कभी भी कामयाबी को हासिल नहीं कर सकता है। 

एक इंसान होने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि हम कुछ भी सोच सकते हैं। हम सभी को सोचने -समझने की शक्ति भगवान से मिलती है। इस शक्ति का इस्तेमाल करके हम अपने जीवन में किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं लेकिन उसके लिए सही सोच का होना जरूरी होता है। 

हम सभी के हाथ में सकारात्मक और नकारात्मक दोनों सोच होती है। यदि हम नकारात्मक सोच को अपनाते हैं तो हम जीवन में सिर्फ बहाने बनाते रह जाते हैं। वहीं यदि हम सकारात्मक सोच को अपनाते हैं तो हम बड़े से बड़े युद्ध को भी जीत सकते हैं।

आज इस लेख में हम आपको कुछ बेहतरीन Positive Thoughts in Hindi शेयर करने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने जीवन में सकारात्मक सोच को अपना सकते हैं तो चलिए जानते हैं। 

Positive Thoughts in Hindi | पॉजिटिव रहने के लिए बेहतरीन सकारात्मक विचार

” हमारा हर सपना पूरा हो सकता है,
यदि हमारे पास उन्हें पाने की हिम्मत और लगन हो।” 

” मुश्किलें कमजोर पड़ जाती है,
जब आपको मजबूत पाती है।” 

” यदी आप सच कहते हैं,
तो आपको कुछ याद रखने की जरूरत नहीं रहती। “

Quotes in Hindi On Positivity 

 ” अगर नियत अच्छी हो तो,
नसीब कभी बुरा नहीं होता।”

” दूसरों की नजरों में अच्छा बनने से अच्छा है,
खुद की नजरों में अच्छा बने।” 

” कुदरत ने हमें हीरा बनाया है,
बशर्ते जो घिसेगा वही चमकेगा। “

” दुआएं कभी खाली नहीं जाती हैं,
बस सही वक्त पर कबूल होती हैं।” 

” सपने देखना एक आम बात है,
वो जो व्यक्ति सपने देखता है,
वो ही भविष्य में सफलता प्राप्त करता है।”

Positive Thought in Hindi for Life 

” सीखने की कोई उम्र नहीं होती है,
इसलिए रोज कुछ न कुछ नया सीखते रहें।” 

” निंदा उसी की होती हैं जो जिंदा है,
मरने के बाद तो सिर्फ तारीफ होती है।” 

” कोई दवा नहीं है उसके रोगों की,
जो जलता है तरक्की देखकर लोगों की।”

” किसी भी कार्य के या सफलता के
दो पहलू होते हैं हार और जीत।”

Hindi Positive Quotes  

” बड़ा लक्ष्य प्राप्त करने के लिए
बस एक मजबूत सोच की जरुरत पड़ती है।”

” कर्म का कोई Menu नही होता,
जो आप Serve करेंगे,
वहीं आप Deserve करेंगे।” 

” कुछ खाने के लिए जीते हैं,
कुछ खिलाने के लिए जीते हैं।” 

” तुझसे कोई शिकायत नहीं है ऐ जिन्दगी,
जो भी दिया है वही बहुत है।” 

यह भी पढ़ें-

quotes on time in Hindi

Motivational quotes in hindi for students (ऊर्जा से भर देने वाले मोटिवेशनल क्वोट्स)

जब लाइफ़ में कुछ समझ ना आए तो ये 5 काम ज़रूर करें

Positive Thinking Quotes in Hindi 

“गलतियां प्रयास करने का सबूत होती हैं।” 

” इंसान जितना अपने मन को मना सके
उतना खुश रह सकता है।” 

” महानता गिरने में नहीं है,
बल्कि हर बार गिर कर उठ जाने में है।” 

” सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है,
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है।” 

” कुछ भी शुरू करने के लिए हमारा महान होना आवश्यक नहीं है,
लेकिन महान होने के लिए हमे कुछ शुभ आरंभ करना अत्यंत आवश्यक है |”

Positive Quotes In Hindi 

” Luck का तो पता नहीं लेकिन अवसर जरूर मिलती है मेहनत करने वालों को I”

” हवा में ताश का महल नहीं बनता,
रोने से बिगड़ा मुकद्दर नहीं बनता।
दुनिया जीतने का हौसला रख ऐ दोस्त,
एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता” 

” अगर हमे जीवन में कामयाब होना है तो
हमे हमारी कमजोरी को ढूंढ़ कर उसे अपनी ताकत बनाए |”

” समझदार व्यक्ति खुद गलतियां नही करता है,
बल्कि दुसरो की गलतियों से जीवन की सच्चाई परख लिया करता है।”

” अजीब दस्तूर है ज़माने का,
अच्छी यादें पेनड्राइव में
और बुरी यादें दिल में रखते है..!”

” अगर आप खुद में मजबूत हैं तो असफलता आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकती ।”

” अच्छे लोगों की सबसे बड़ी खूबी यह होती है कि उन्हें याद रखना नहीं पड़ता, वो याद रह जाते है। “

” कितना भी पकडलो फिसलता ज़रूर है, ये वक्त है जनाब बदलता ज़रूर है।”

” अच्छी ज़िन्दगी और अच्छा खाना बनाने में समय लगता है I”

” सच की राहों पर चलो तो फायदा ही फायदा होता है क्योंकि इस राह पर भीड़ हमेशा कम होती है।”

Sakaratmak Soch Par Thought 

” जो मेहनत पे भरोसा करते हैं वो किस्मत की बात कभी नही करते।” 

“सब्र कोई कमज़ोरी नही होती है ये वो ताकत होती है जो सब में नहीं होती।” 

” मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता हैं, जैसा वो विश्वास करता हैं वैसा वो बन जाता हैं।” 

” अगर नियत अच्छी हो तो नसीब कभी बुरा नहीं होता।”

Positive Thought in Hindi 

” कामयाबी कुछ नहीं बस एक नाकामयाब व्यक्ति के संघर्ष की कहानी होती है। “

” वक़्त के साथ सब कुछ बदल जाता है लोग भी रास्ते भी एहसास भी और कभी कभी हम खुद भी।”

” पैसा कमाने के लिये इतना वक़्त खर्च ना करो कीपैसे खर्च करने के लिये ज़िन्दगी में वक़्त ही ना मिले। “

“मंजर बुरा हो सकता है, मजिंल नहीं.. दौर बुरा हो सकता है, लेकिन जिंदगी नहीं। “

” जीतने का मज़ा तब आता है, जब सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो।”

” अगर आप उन बातों और परिस्थितियों की वजह से चिंतित हो जाते हैं, जो आपके नियंत्रण में नहीं;
तो इसका परिणाम समय की बर्बादी और भविष्य का पछतावा है।” 

Hindi Positive Thought 

” आप दुःख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुःखी रहेंगे, आप सुख पर ध्यान देंगे
तो हमेशा सुखी रहेंगे; क्योंकि आप जिस पर ध्यान देते है वहीं चीज सक्रिय हो जाती है।”

” जिंदगी में कुछ नेक काम ऐसे भी करने चाहिए जिनका, उस ऊपर वालें के सिवा कोई दुसरा गवाह ना हो।”

” चेहरे पर हमेशा मुस्कान का ये मतलब नहीं की जीवन में संघर्ष नहीं है..बस उपर वाले पर भरोसा ज्यादा है। “

” ज़िन्दगी में अगर कुछ बड़ा करना हैं तब दो चीजें हमेशा याद रखना;

पहला जो खोया हैं उसका ग़म नहीं और जो पाया हैं वो भी किसी से कम नहीं।”

” कामयाबी कुछ नहीं बस एक नाकामयाब व्यक्ति के संघर्ष की कहानी होती है।” 

Positive Thinking on Future in Hindi 

” आपके ख़िलाफ होने वाली बातों को खामोशी से सुन लिजिए..यकिन मानिए, वक्त उसे बेहतर जवाब देगा।”

” दिल और दिमाग के टकराव में हमेशा दिल की सुनो।”

” जिसने अपने को वश में कर लिया है, उसकी जीत को देवता भी हार में नही बदल सकते।”

” ख़राब तबियत से व्यक्ति जितना कमजोर नहीं होता उससे ज्यादा वह नकारात्मक विचारों से थकता है। “

” ज़िंदगी में हम कितने सही और कितने गलत हैं, ये सिर्फ दो ही शख़्स जानते हैं, परमात्मा और अंतरआत्मा।”

” नकारात्मक विचारों को अपने मन में प्रवेश करने की अनुमति ना दें
क्योंकी ये वो झंखाड़ होती हैं जो आत्म-विश्वास कम कर देती है।” 

निष्कर्ष-

आज हमने जाना है ” Positive Thoughts in Hindi “ उम्मीद करते हैं कि आप सभी को इस लेख में बताये सकारात्मक विचार जरूर पसंद आए होंगे। यदि आप भी अपने जीवन में कामयाबी को हासिल करना चाहते हैं तो सकारात्मक विचार को आज से अपनाना शुरू कर दे। अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ना भूलें धन्यवाद। 

Leave a Comment

Hindi gurukul