About Us

आपका स्वागत है हमारी वेबसाइट  hingurukul.com पर जिस पर हम आपके लिए कैरियर, नौकरी, शिक्षा मोटिवेशन और रेलेशन्शिप से सम्बंधित नये – नये लेख लाते रहते हैं।

जब हमने यह ब्लॉग शुरू करने को सोचा तो हमको ये मालूम पड़ा की internet पर हिंदी भाषा में इस विषय पर बहुत ही कम ब्लॉग लिखे गये हैं और जो हैं भी उन में इन मुद्दों के साथ- साथ बाक़ी niches को भी सम्मिलित कर लिया गया है जिस से article पढ़ने में readers को कठिनायी होती है।

इसलिए हम education, job, career, motivation और relationship जैसी niches का कॉम्बिनेशन आपके लिए इस ब्लॉग पर लेके आए। हम अपनी पूरी कोशिश करते है की अपने लेखों को अधिक से अधिक सरल भाषा में लिखें जिस से हमारे readers को समझने में कठिनायी ना हो।

हम पूरे लगन से अपने readers के लिए लेख लिखते हैं। हम कोशिश करते हैं की हमारी niche से सम्बंधित कोई भी नई जानकारी हमारे readers के पास सबसे पहले पहुँचे। हम आशा करते हैं की आपको हमारे लेख ज़रूर पसंद आएँगे। 

आपको किसी भी प्रकार doubt हो या हमारी website पर कोई सुधार की ज़रूरत हो तो आप बेझिझक हमारे ईमेल पर संदेश भेजकर हमें बताएँ। आपकी राय का हम तहे दिल से स्वागत करेंगे। धन्यवाद!

ईमेल-hingurukul@gmail.com

Hindi gurukul