Motivational Quotes on Time in Hindi | नमस्कार दोस्तों Hingurukul.com पर आप सभी का स्वागत है। दोस्तों आज के समय में हर किसी के लिए पैसा सबसे कीमती होता है। जब भी पैसे की बात आती है तो हर कोई पैसे को सबसे ज्यादा कीमती मानता है और यदि मैं आपसे कहूं कि आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण क्या है? तो आपका जवाब भी पैसे ही होगा लेकिन दोस्तों यह पूरी तरह से सही नहीं है।
जीवन में पैसे से भी महत्वपूर्ण समय होता है। यदि कोई व्यक्ति समय की कीमत को नहीं पहचानता है तो वह कभी भी पैसा नहीं कमा सकता हैं। वही कोई समय पर समय की कीमत को जान लेता है तो उसके लिए पैसे कमाना बेहद ही आसान हो जाता है तो पैसे की तुलना आप समय के साथ नहीं कर सकते हैं।
मैं ऐसा मानता हूं कि पैसे से महत्वपूर्ण समय होता है एक बार यदि समय निकल जाता है तो जीवन भर पैसा नहीं कमाया जा सकता है इसीलिए आज इस लेख में हम आपके साथ समय के महत्व पर कुछ बेहतरीन Quotes in Hindi on Time लेकर आए हैं। जिन्हें एक बार आपको अवश्य पढ़ाना चाहिए।
ये सभी ” Motivational Quotes on Time in Hindi ” आपको समय के महत्व के बारे में बताते हैं। जिनको समय पर जानकर आप अपने जीवन को एक नई दिशा दे सकते हैं और अपने जीवन में खूब तरक्की कर सकते हैं।
Quotes in Hindi on Time | सफल होना है तो समय की कीमत पहचाने
“ समय सबसे बड़ा सौदागर होता है,
जो हर पल आपके जीवन के साथ खेलता है।”
” समय जब बीत जाता है तो,
लौटकर कभी नहीं आता।”
” जो लोग मौज मस्ती के लिए समय नहीं निकालते,
देर सबेर वे बीमारी के लिए समय निकाल लेते है।”
” समय बीत जाने के बाद कदर की जाए तो,
वो कदर नहीं अफसोस कहलाता है।”
” समय जब निर्णय करता है तो,
गवाहों की जरूरत नहीं पड़ती है।”
” जो समय के साथ नहीं चलता,
फिर उसके साथ कोई नहीं चलता।”
Quotes in Hindi on Samay
” समय से बड़ा गुरु, दानी, बलवान,
इस संसार में कोई नहीं है।”
” समय की सीख,
जीवन भर याद रहती है।”
” बदल तो इंसान रहा है,
दोष समय को दे रहा है।”
” आप रुक सकते है लेकिन समय नहीं,
इसलिए धीरे ही सही लेकिन चलते रहे।”
” वक्त सबका आता है,
कोई बिखर जाता है तो कोई निखर जाता है।”
” स्वर्ग और नरक दिखाने वाला,
समय ही होता है।”
” समय आपके साथ कभी नहीं चलता,
आपको समय के साथ चलना पड़ता है।”
” समय ही जीवन बनाता है,
समय ही जीवन काटता है।”
” इंतजार वह करते है,
जिन्हें वक्त की कदर नहीं होती।”
” समय धीरे-धीरे हर वस्तु को,
ठोक पीटकर परिपक्व बना देता है।”
” वक्त बुरा नहीं होता,
व्यक्ति के हालात बुरे होते है।”
” समय के साथ जो साझेदारी कर लेता है,
वो बीच सफर में नहीं रुकता।
Motivational Quotes on Time in Hindi
” समय जब भी वार करता है तो,
वह दिन, दिशा और वार नहीं देखता।”
” आपके पास किसी कार्य को प्रारंभ करने का समय नहीं है,
तो उसको समाप्त करने का समय कब होगा।
” समय बर्बाद करके आप अपने,
जीवन को बर्बाद कर रहे है।”
” समय हमेशा आपके साथ होता है,
वह बुरा या अच्छा यह आपके कर्म तय करते है।”
” वक्त जख्म देता भी है,
वक्त जख्म भरता भी है।”
” घडी की फितरत भी अजीब है,
हमेशा टिक टिक कहती है,
मगर न खुद टिकती है और
न दूसरों को टिकने देती है।”
यह भी पढ़ें-
40+ attitude self respect quotes in hindi
hard work positive energy quotes in हिंदी
top 7 बेस्ट हिंदी मोटिवेशनल speakers of इंडिया
Quotes on Time in Hindi
” वक्त सिखा देता है फलसफा जिन्दगी का,
फिर नसीब क्या, लकीर क्या और तक़दीर क्या।”
“ हमें किसी भी ख़ास समय का इंतज़ार नहीं करना चाहिए,
बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए।”
” वक़्त बड़ा धारदार होता है जनाब,
कट तो जाता है,
मगर बहुत कुछ काटने के बाद।”
” सही दिशा और सही समय का ज्ञान न हो तो,
उगता हुआ सूरज भी डूबता हुआ दिखता है।”
” अच्छा वक़्त बड़ा ईमानदार होता है,
उससे अदब से पेश आओगे तो,
बुरे वक़्त को आने नहीं देगा।
” वक़्त कभी गवाह या सबूत नहीं माँगता,
वो तो सीधा वार करता है। “
Importance of Time Hindi Quotes
” जिन्दगी में जो भी हासिल करना हो
उसे वक्त पर हासिल करो,
क्योंकि जिन्दगी मौके कम
और धोखे ज्यादा देती है ।”
” बचपन में मेरे दोस्तों के पास घड़ी नहीं थी,
पर समय सबके पास था,
आज सबके पास घड़ी है,
पर समय किसी के पास नहीं।
” वक़्त सबको मिलता है,
ज़िन्दगी बदलने के लिए,
पर ज़िन्दगी दुबारा नहीं मिलती,
वक़्त बदलने के लिए।”
” अजीब सौदागर है ये वक्त भी दोस्तों,
जवानी का लालच देकर बचपन ले गया,
और अमीरी का लालच देकर जवानी।”
“ वक्त से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे,
इन्सान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी ना सोचो यारो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल दे।”
ये थे ” Quotes in Hindi on Time “ उम्मीद करते हैं कि आप सभी को जरूर पसंद आए होंगे। यदि आप भी अपने जीवन में कामयाबी को हासिल करना चाहते हैं तो समय की महत्व को समझना होगा। समय की महत्व को समझ कर आप बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। यदि आपको यह लेख अच्छा लगातो हमको कमेंट करके जरूर बताएं और इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें धन्यवाद।