40 + Attitude Self Respect Quotes in Hindi | आत्मसम्मान पर बेहतरीन मोटिवेशनल विचार

Self Respect Quotes in Hindi | नमस्कार दोस्तों Hingurukul.com पर आप सभी का स्वागत है। दोस्तों श्रीमद् भागवत गीता में भगवान श्री कृष्णा अर्जुन को उपदेश देते हुए कहते हैं कि इंसान में थोड़ा स्वाभिमान होना जरूरी होता है। अन्यथा दुनिया उसको दबाने की कोशिश करती है। यदि तुम्हारे अंदर आत्म सम्मान नहीं होता है तो दूसरे लोग आपको दबाने की कोशिश करते हैं जबकि आत्म सम्मान तुम्हारा अधिकार होता है। 

बिना आत्मसम्मान(Self Respect) के एक व्यक्ति को ना तो परिवार में इज्जत मिलती है और ना ही समाज में इज्जत मिलती है। किसी भी रिश्ते में यदि एक व्यक्ति का आत्मसम्मान नहीं होता है तो उसका जीवन पूरी तरह से अंधकार में चला जाता है। वह इंसान अपनी पहचान को खो देता है। लेकिन वही यदि एक रिश्ते में आत्मसम्मान होता है तो इंसान में आत्मविश्वास बढ़ता है और वह अपनी असल ताकत को पहचान पाता है।

दोस्तों यदि आप भी अपने जीवन में आत्मसम्मान(Self Respect) को हासिल करना चाहते हैं तो आज इस लेख में हम आपके लिए बेहतरीन Attitude Self Respect Quotes in Hindi पर लेकर आये हैं। जिनको पढ़कर आप अपने अंदर छुपे आत्मसम्मान को बाहर लेकर आ सकते है क्योंकि आत्मसम्मान हर एक इंसान का ऐसा आंतरिक गुण होता है, जिसको यदि समय पर नहीं जगाया जाए तो वह हमेशा आपके अंदर दबा ही रह जाता है तो आज इन सभी Quotes के जरिए अपने आत्मसम्मान को दुनिया के सामने लेकर आए। 

40 Self respect quotes_in Hindi

Attitude Self Respect Quotes in Hindi 


” अगर खुद का सम्मान करोगे,
तो दूसरे भी आप का सम्मान करेंगे।

” किसी चीज के लिए अपना रुतबा ना गिराए,
क्योंकि आत्म-सम्मान ही सब कुछ होता है।”

” जो रिश्तो में कद्र नहीं,
उसमें रहने से अच्छा है,
की उस रिश्ते को खत्म कर देना अच्छा होता है
क्योंकि वहाँ हमारा आत्म-सम्मान
ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।”

” रिश्ते भी वही अच्छे लगते हैं,
जहाँ सम्मान होता है एक दूसरे के लिए,
और जहाँ सम्मान नहीं होता,
वहाँ रिश्ते नहीं होते।”

” दुनिया में हर चीज की कद्र होनी चाहिए,
चाहे इंसान हो, पैसा हो, या कोई भी वस्तु,
जहाँ कद्र नहीं होती,
वहाँ से धीरे धीरे से सब चला जाता है।”

” किसी का अपमान करना,
आपका स्वभाव बताता है,
कि आप कैसे हैं,
पर किसी का सम्मान करना,
वह आपके संस्कार बताते हैं,
कि आप कैसे हैं।”

” अभिमानी व्यक्ति सभी की तुलना में
खुद को बड़ा समझता है,
और स्वाभिमानी व्यक्ति
सबको बराबर समझता है।”

” आत्म-सम्मान जिनका होता है,
वह अपना काम स्वयं करते हैं,
किसी के ऊपर निर्भर नहीं होते”

” कीमत तो हर चीज की चुकानी पड़ती है,
इंसान हो या वस्तु,
मिलने से पहले भी और खोने के बाद भी,
इसलिए हर चीज का सम्मान करें।”

” ज्यादातर लोग आसानी से
मिली हुई चीजो की कद्र नहीं करते,
और फिर बाद में खो देते हैं।”

यह भी पढ़ें-

जब कोई अपमान करें तो क्या करें, इन तरीक़ों से लें बदला

Positive एनर्जी हार्ड work मोटिवेशन quote

भारत के Top 7 बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर

Atmasamman Quotes in Hindi 

“ज़िंदगी जीने का तरीका और मायना अपना अपना होना चाहिए।”

“नाम बेशक मेरा छोटा है, लेकिन अपना है।”

“मैं अपनी खासियत ढूंढ रहा हूँ, शख्सियत खुद ब खुद लोग जान ने लगेंगे।”

“खुद में रहो, खुद को पढ़ो और सबसे आगे बढ़ो।”

“कोई भी इस दुनिया में इतना बेहतरीन नहीं, की किसी के लिए हम खुद को गिरा लें।”

“समझदार वो होते है जो अपने स्वाभिमान के बारे में जानते है।”

“जब बात स्वाभिमान की हो तो दोस्त भी छोड़ देना कोई बड़ी बात नहीं।”

” आत्मसम्मान कोट्स, आप अपने आप की जरूरत सबसे पहले है।”

“आप अपने आप की जरूरत सबसे पहले है।”

“ज़बरदस्ती के साथ रहने से अच्छा अकेलापन बहुत बेहतर है।”

” अपने सम्मान का ध्यान रखना।
इसे अहंकार या घमंड नहीं।
इसे आत्म सम्मान कहते हैं।”

” किसी का झूठा प्यार पाने के लिए
अपने स्वाभिमान और अपनी इज्जत को
उसके पास गिरवी मत रखो!”…

” दुनिया की किसी भी चीज को पाने के लिए
अपने आपको किसी के आगे
कभी मत गिराना क्योंकि…
आत्म सम्मान एक बार चला जाए
तो दोबारा कभी नहीं आता…”

” जिन रिश्तों में रिश्तो की कद्र नहीं होती है
उन रिश्तो को छोड़ देना बेहतर होता है!…
क्योंकि ऐसे रिश्तो में
आत्म सम्मान खो जाता है।” 

Self Respect Quotes in Hindi

” जिंदगी में रिश्ते लंबे समय तक
वही टिक सकते हैं
जिनमें सम्मान जिंदा हो…
जहां सम्मान खत्म हो गया हो
वह रिश्ते दिखावे के होते हैं!…”

” अगर आत्मसम्मान खोकर
कोई चीज हासिल करने पड़े
तो यह सौदा बहुत महंगा है।”

” हमारा पहला फर्ज…
हमारे खुद के आत्मसम्मान की
रक्षा करना होता है।”

” उन लोगों का हमेशा
सम्मान करना चाहिए
जो दूसरों का
सम्मान करना जानते हैं।”

” किसी का दो घड़ी का प्यार पाने के लिए
अपने आत्मसम्मान के साथ
कभी समझौता नहीं करना चाहिए…”

” जो लोग किसी के मान
अपमान की परवाह नहीं करते…
ऐसे लोगों से हमेशां थोड़ी
दूरी बनाए रखना अच्छा होता है।”

” जब भी हम खुद को नीचा महसूस करते हैं तो वास्तव में हम अपने आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाते हैं।”

” एक महिला के लिए सबसे मजबूत काम खुद से प्यार करना है, और खुद का सम्मान करना है।”

” आत्म सम्मान को पहचानना ये जानना है कि हर किसी वस्तु की कीमत होती है।”

” स्वाभिमान आत्म-सम्मान की सर्वोच्च अभिव्यक्ति है।”

“अगर आपकी करुणा में आप शामिल नहीं हैं, तो यह अधूरा है।”

” हमें इस बात की चिंता क्यों करनी चाहिए कि दूसरे हमारे बारे में क्या सोचते हैं, क्या हम अपनी राय से ज्यादा विश्वास दूसरों की राय पर करते हैं।”

“ पहले खुद से प्यार करो और बाकी सब कुछ उसके बाद आता है। इस दुनिया में कुछ भी पाने के लिए तुम्हें खुद से प्यार करना होगा।”

Self-Respect Quotes in Hindi 

” कुछ लोग कहते है,
औरत का कोई घर नहीं होता,
लेकिन मेरा मानना है,
कि औरत के बिना कोई घर घर नहीं होता।”

” घर को स्वर्ग बनाती नारी,
घर की इज्जत होती नारी,
देव भी करते पूजा जिसकी,
ऐसी प्यारी मूरत नारी।”

” सम्मान एक दो-तरफा रास्ता है,
यदि आप इसे पाना चाहते हैं,
तो आपको इसे देना होगा।”

” बेज्जती का जवाब बड़ी इज्जत से देकर देखो,
सामने वाला खुद शर्मिंदा हो जाएगा।”

” जिन लोगों में आत्मसम्मान होता है,
वे लोग बुढ़ापे में भी अपने माता-पिता को
बोझ नहीं समझते हैं।”

आज हमने जाना है ” Attitude Self Respect Quotes in Hindi “ उम्मीद करते हैं कि आप सभी को एटीट्यूड मोटिवेशनल कोट्स जरूर पसंद आये होंगे। यदि आप भी अपना आत्मसम्मान बढ़ाना चाहते हैं तो इन सभी मोटिवेशनल कोट्स की मदद से आप अपने अंदर छुपे आत्मसम्मान को बाहर लेकर आ सकते है। उम्मीद करते हैं कि आपको लेख जरूर पसंद आया होगा। लेख अगर अच्छा लगा तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें धन्यवाद। 

Leave a Comment

Hindi gurukul