दोस्तों, हम सभी के जीवन में एक समय ऐसा आता है, जब हमको लगता है कि आप सब कुछ खत्म हो गया है, हमको आगे बढ़ने का कोई भी रास्ता नजर नहीं आता है, हम पूरी तरह से टूट चुके होते हैं और दोस्तों ये जीवन का सबसे कठिन समय होता।
ये समय इस दुनिया में हर इंसान के जीवन में जरूर आता है लेकिन यदि इस समय पर आप हिम्मत के साथ आगे बढ़ते हैं तो निश्चित ही आप अपने जीवन में सफल हो सकते हैं और अपनी हिम्मत को बढ़ाने के लिए यदि आप कुछ मोटिवेशनल वीडियो और मोटिवेशनल स्पीकर की बातें सुनते हैं तो निश्चित ही उनकी बातें आपको उस कठिन समय से निकालने में मदद करती है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस लेख के अंदर हम आपको Top 7 Hindi Motivational Speaker of India की लिस्ट देने वाले हैं, जिसके अंदर हम भारत के मोटिवेशनल स्पीकर के बारे में जानने। यदि आप इनकी वीडियो देखते है तो आपको हिम्मत जरूर मिलेगी। तो आइए जानते हैं ” Hindi Motivational Speaker of India ”
Top 7 Hindi Motivational Speaker of India – बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर
1 )- Dr. Vivek Bindra –
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि डॉ विवेक बिंद्रा भारत के प्रसिद्ध Hindi Motivational Speaker है। इनका जन्म दिल्ली में 5 अप्रैल 1978 को हुआ था और उन्होंने जीवन में बड़ी बड़ी मुश्किलों और कठिनाइयों का सामना करते हुए सफलता को हासिल किया है। आज के समय में डॉ विवेक बिंद्रा एक जाने-माने यूट्यूबर भी है, जिनकी वीडियो आपको यूट्यूब पर देखने को मिलती है। इनकी वीडियो मोटिवेशनल वीडियो तो होती ही है और साथ ही साथ बिजनेस के बारे में भी इनकी वीडियो होती है। इनकी खुद की एक कंपनी Badabusiness.com के नाम से है।
डॉक्टर विवेक बिंद्रा ज्यादातर वीडियो के Case Study के ऊपर लेकर आते हैं, जिनको देखकर आप जान सकते हैं कि एक Entreprenuer का दिमाग कैसे चलता है और कैसे कोई अपने बिजनेस में सफल हो सकता है।
2)- Sandeep Maheshwari –
संदीप महेश्वरी जी को ना सिर्फ भारत के अंदर बल्कि पूरे संसार के अंदर एक बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में जाना जाता है। इन्होंने करोड़ों लोगों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है और अपनी वीडियो के माध्यम से यह आगे भी करने वाले हैं।
संदीप महेश्वरी की वीडियो के अंदर आपको जीवन के हर पहलू के बारे में देखने को मिलता है चाहे आप बिजनेस कर रहे हो, चाहे आप जॉब कर रहे हो, चाहे आप रिलेशनशिप के अंदर हो, चाहे आप आध्यात्मिकता की राह पर हो इन सभी विषय के बारे में उन्होंने अपनी वीडियो के अंदर बारीकी से समझाया है।
इनकी खुद की एक वेबसाइट Imagesbazaar.com के नाम से है, जिसके माध्यम से ये अच्छी कमाई भी कर रहे हैं और इनके दो यूट्यूब चैनल है, जिसके ऊपर 30 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है।
3)- Himeesh -Madaan –
Himeesh -Madaan भारत के अंदर एक जाने-माने यूट्यूबर तो है और साथ ही साथ Hindi Motivational Speaker भी है। आपने इनकी वीडियो को कभी न कभी जरूर देखा ही होगा।
इनके पिता TS. Madaan जो खुद एक यूट्यूबर है, इन्होंने अपने जीवन में कठिनाइयों का सामना करते हुए अपने करियर की शुरुआत की थी और शुरुआती दिनों में इन्होंने काफी बिजनेस किए थे लेकिन किसी भी बिजनेस के अंदर इनको सफलता नहीं मिली लेकिन कहते हैं कि जिसके इरादे मजबूत होते हैं 1 दिन सफलता उसके कदमों में होती है।
ऐसा ही कुछ कर दिखाया हिमेश मदान ने और आज के समय में बड़ी-बड़ी कंपनियों के अंदर इनके क्लाइंट्स है और वही यूट्यूब पर इनके 8 मिलियन के करीब सब्सक्राइबर है और अपनी हर वीडियो के माध्यम से हिमेश मदान लोगों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते है।
4)- Sonu Sharma –
सोनू शर्मा को कौन नहीं जानता है। सोनू शर्मा भारत के बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर माने जाते हैं जो मोटिवेशन के बारे में लोगों को बताते हैं और साथ ही साथ बिजनेस में सफल होने के तरीके भी बताते हैं।
यूट्यूब के अंदर इनके 10 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है और आज के समय में यदि आप अपने बिजनेस को बड़ा करना चाहते हैं तो आपको इनकी वीडियो जरूर देखनी चाहिए।
यह भी पढ़ें-
अमीर और सफल लोगों की 10 आदतें जिनको अपनाकर आप भी सफल बन सकते हैं।
बुरी आदतें छोड़ने के 7 आसान तरीक़े
5)- Gaur Gopal Das –
श्री गौर गोपाल दास जी का जन्म महाराष्ट्र के एक गांव में 1973 में हुआ था और इन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है लेकिन कुछ समय बाद इन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई को बीच में छोड़ते हुए जनहित में काम करना शुरू किया और उसके बाद एक इंटरनेशनल सोसाइटी के साथ जुड़ गए और आज सभी इनको साधु के रूप में जानते हैं।
इनके जीवन का सिर्फ एक ही मकसद है कि लोगों को सच्चाई के करीब लेकर आना और लोगों को जागरूक करना और लोगों को सही रास्ते पर लेकर जाना।
6)- Jaggi Vasudev –
जग्गी वासुदेव आप सभी जग्गी वासुदेव जी को जानते हैं। इनको लोग श्री सद्गुरु जी के नाम से ज्यादा जानते हैं और इनका नाम न सिर्फ भारत के अंदर बल्कि पूरे संसार के अंदर एक मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में जाना जाता है।
एक इंसान अपने जीवन में किन किन पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ता है, उन सभी पहलुओं के बारे में सद्गुरु जी पूरे विस्तार से समझाते हैं, लोगों को मोटिवेट करते हैं, जीवन जीने के नए-नए तरीके सिखाते हैं और साथ ही साथ आध्यात्मिकता के की राह पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं।
7)- Ujjwal Patni –
13 नवंबर 1973 को जन्मे उज्जवल पाटनी जी भारत के सबसे प्रसिद्ध Hindi Motivational Speaker के रूप में जाने जाते हैं और साथ ही साथ एक बिजनेस कोच भी है। आपने यूट्यूब पर इनकी वीडियो जरूर देखी होगी। इनकी ज्यादातर वीडियो बिजनेस रिलेटेड होती है और इसके अलावा ये लोगों को अपनी वीडियो के माध्यम से मोटिवेट भी करते हैं, इनके द्वारा कई किताबें भी लिखी गई है जो बताती है कि कैसे एक व्यक्ति अपने बिजनेस में सफलता को हासिल कर सकता है और जीवन में आगे बढ़ सकता है।
निष्कर्ष(Conclusion)-
आज इस लेख के अंदर हमने भारत के Top 7 Hindi Motivational Speaker के बारे में आपको बताया है। इन सभी मोटिवेशनल स्पीकर की वीडियो आपको जरूर देखनी चाहिए क्योंकि इनकी वीडियो को देखने से आपके अंदर एक आत्मविश्वास बढ़ता है और जीवन में आने वाली कठिनाइयों का भी आप हिम्मत से सामना कर पाते हैं।
मोटिवेशन इस दुनिया में हर इंसान के लिए जरूरी होता है, मोटिवेशन की मदद से एक इंसान खुद को प्रेरित कर पाता है, खुद की क्षमताओं को पहचान पाता है। यदि आप जीवन में कहीं पर अटक गए हैं तो इन मोटिवेशनल स्पीकर्स की वीडियो जरूर देखें।
आशा करते हैं इस लेख की जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। यदि आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले, धन्यवाद।