India में कम निवेश में ज़्यादा मुनाफ़े वाले व्यापार : best profitable business ideas in Hindi

दोस्तों आज के इस व्यापारिक माहौल में देश के युवाओं में नौकरी से हटकर व्यापार की ओर झुकाव बढ़ता जा रहा है । युवाओं में बढ़ती जागरूकता इसका बहुत बड़ा कारण है। हमारा देश आज पूरी दुनिया में सबसे अधिक युवाओं वाला देश है। आज लोगों का business के प्रति बढ़ता रूझान हमारे देश के अर्थव्यवस्था वृद्धि में काफ़ी योगदान कर सकता है। इसीलिए आज के लेख में हम आपको बताने वाले “India में कम निवेश में ज़्यादा मुनाफ़े वाले व्यापार” के बारे में।

हम आशा करते है की इस लेख से आपको बहुत से new business ideas in hindi के बारे में पता चलेगा जिससे अगर आप भविष्य में कोई व्यापार करना चाहते हों तो उसमें काफ़ी सहायक हो सके। तो चलिए इस article को शुरू करते हैं।

Building material business-

भारत में बिल्डिंग मटीरीयल का एक बहुत ही अच्छे बिज़्नेस विकल्प के रूप में माना जाता है। रियल स्टेट के बढ़ते बाज़ार की वजह से इस व्यापार में हमेशा से ही अच्छी growth देखी गयी है।

विशेष रूप से स्टील निर्माण के क्षेत्र में भारत में बहुत ही अच्छे विकल्प उपलब्ध हैं। 2030- 2032 तक भारत लगभग 300 million ton तक के steel उत्पादन वाले देश की श्रेणी में आने की क्षमता रखता है।

इस डिमांड की वजह से automobile के क्षेत्र में भी बढ़ावा मिल है। साथ ही भारतीय सरकार Make in India और Build in India पर काफ़ी ज़ोर दे रही है।

ट्रैवल एजेन्सी (travel agency)-

भारत अपने सुरम्य परिदृश्यों, आश्चर्यजनक वास्तुकला के साथ-साथ असंख्य संस्कृतियों के कारण एक बहुत ही आम पर्यटन स्थल है।
भारत में किसी भी जगह ट्रैवल एजेन्सी शुरू करके अच्छा मुनाफ़ा कमाया जा सकता है।

WTCC के अनुसार भारत के GDP में पर्यटन का योगदान 185  देशों में 10 वाँ है। हालाँकि इस व्यवसाय के लिए आपके पास कुछ वाहनों की आवश्यकता पड़ती है।

Organic Farming ( ओर्गानिक फ़ार्मिंग)-

आज के समय में भारत में जैविक खेती बहुत ही लोकप्रिय हो गयी है। कीटनाशकों के साथ-साथ परिरक्षकों के रूप में उपयोग किए जाने वाले रसायनों पर हालिया चिंताओं ने बहुत से लोगों को जैविक खेती बाजार का पता लगाने के लिए प्रेरित किया है।

कोई भी व्यक्ति जैविक खेती व्यवसाय में दो क्षमताओं में प्रवेश कर सकता है – फसलों की खेती करने वाले के रूप में या उसके वितरक के रूप में। दुनिया भर के कुल जैविक उत्पादकों में से लगभग 30 प्रतिशत भारत में शामिल हैं।

Start Grocery shop ( किराने की दुकान शुरू करें)-

किराना दुकानें भारत में सबसे लोकप्रिय व्यवसायों में से एक हैं। आप किसी भी जगह किराना की दुकान शुरू कर सकते हैं। किराना दुकान का सामान हर किसी के लिए जरूरी होता है।  हमारा जीवन किराने की दुकान के उत्पादों पर काफी हद तक निर्भर करता है।

किराने की दुकान अगर सही जगह पर चलायी जाए तो आप आसानी से पचास हज़ार से एक लाख रुपए कमा सकते हैं।

Ola- Uber पार्ट्नर बनके पैसे कमाएँ-

भारत में बड़ी संख्या में लोग एक स्थान से दूसरे स्थान तक यात्रा करते हैं। टैक्सी सेवा सबसे आवश्यक सेवाओं में से एक है। यदि आप समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचना चाहते हैं तो आपको टैक्सी सेवा की आवश्यकता है।

आप ओला पार्टनर या उबर पार्टनर बन सकते हैं। यह दोनों company भारत में टैक्सी सर्विसेज़ के लिए सबसे बड़ी हैं। उनके नेटवर्क की प्रत्येक टैक्सी का स्वामित्व आम लोगों के पास है।

आप अपनी कार को इन कंपनियों से कनेक्ट कर सकते हैं. अगर आपके पास कार नहीं है तो चिंता न करें, उनके साथ काम करने के कई तरीके हैं।

आप OLA पार्ट्नर प्रोग्राम की सारी जानकारी आप parts.olacabs.com पर जाकर प्राप्त कर सकते है।

Start a Yoga classes (योगा क्लैसेज़ शुरू करें)-

आजकल लोग अपनी सेहत और फिटनेस को लेकर अधिक जागरूक हो रहे हैं। व्यायाम के बिना स्वस्थ रहना बहुत कठिन हो गया है।
योग व्यवसाय भारत में बहुत लोकप्रिय है। आप योग कक्षाओं से भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।

इस व्यवसाय को शुरू करने से पहले, आपको नियमित रूप से योग सीखना और अभ्यास करना चाहिए। आपको योग एक्सपर्ट बनना होगा।

क्या आपने यह पढ़ा-

Top 5 strong साइड business Idea

बेसिक इंग्लिश सुधार के लिए पाँच किताबें।

जीवन में लक्ष्य होना क्यों ज़रूरी है।

T- shirt printing business-

आप printed टी शर्ट बनाकर बेच सकते हैं। आजकल हर कोई printed t- shirt पहनना चाहता है। लोग अपनी टी-शर्ट पर अच्छा और आकर्षक टेक्स्ट या प्रिंट रखना पसंद करते हैं। आप प्रिंटेड टी-शर्ट का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

इसके साथ ही आप अन्य सामान पर भी प्रिंट करके उसे भी बेच सकते हैं। यह बिजनेस आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं. आप अपनी टी-शर्ट अमेज़न या फ्लिपकार्ट पर बेच सकते हैं।

आप उन प्रिंटेड टी-शर्ट और एक्सेसरीज़ को बेचने के लिए अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट भी बना सकते हैं।

Rental properties Business-

इंसान को सुरक्षित रहने के लिए एक घर बहुत ही आवश्यक है। बहुत सारे लोग अपने रोज़ी रोटी की तलाश में शहर में जाके किराए के मकान में या होटेल लेकर ठहरते हैं।

अगर आपका भी कोई घर या फ़्लैट है जो शहर में हैं और वो use में नहीं है तो आप उसे रेंटल व्यवसाय में use कर सकते हैं और वहाँ से आपकी प्रतिमाह एक फ़िक्स्ट income आना शुरू हो सकता है।

टिफ़िन सर्विस ( Tiffin Service)-

भोजन हमारे अस्तित्व के लिए सबसे आवश्यक पदार्थ है। आज बहुत से ऐसे लोग जो नौकरियों में हैं या जिनकी दिनचर्या बहुत ही व्यस्त हैं उन्हें घर के खाने की ज़रूरत होती हैं पर वो मजबूरी में बाहर का खाना खा रहें हैं तो उनको आप होम टिफ़िन सर्विस की सुविधा देकर पैसे कमा सकते हैं।

ये business आप अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं। इस व्यवसाय की लागत भी बहुत कम होती है।

Labour contractor ( लेबर कॉंट्रैक्टर)-

आप अपने आस पास के इंडुस्ट्रीज़ को lebour सर्विस प्रदान कर सकते हैं। शहरों में बहोत सारी ऐसी फ़ैक्ट्रीज़ और companies हैं जिनको श्रमिकों की आवश्यकता होती है।

यह ऐसा व्यवसाय है जिसकी मदद से दूसरे लोगों को भी रोज़गार मिलेगा।

Start a juice shop (जूस शॉप)-

आजकल हर किसी के लिए स्वास्थ्य महत्वपूर्ण होता जा रहा है। अब लोग पहले से कहीं ज़्यादा अपने हेल्थ को लेके सजग हो रहें हैं। इसलिए आप किसी अच्छी सी जगह पर अपना juice shop खोल सकते हैं जहां पर आप कई प्रकार के फलों का जूस लोगों को सेल करके पैसे कमा सकते हैं।

एक छोटी जूस shop खोलने में आपको बीस से पचास हज़ार तक का खर्च आता है। इस व्यवसाय में आपको profit मार्जिन काफ़ी अच्छा रहता है जिसकी वजह से अगर आपकी शोप अच्छी चली तो एक महीने में ही आपकी लागत निकल सकती है।

Beauty parlour (ब्यूटी पार्लर)-

अगर आप एक महिला हैं तो आप अपने घर से ही ladies beauty parlour shop खोलकर पैसे कमा सकती हैं। आज के समय में महिलायें अपने मेक अप पर बहुत सारा पैसा खर्च करने को तैयार हैं तो आप भी इस मौक़े का फ़ायदा उठा सकती हैं।

आप अपने parlour को और भी special बनाने के लिए organic beauty parlour भी शुरू कर सकती हैं। इसके साथ ही आप अपनी शोप में महिलाओं के फ़ैशनबल ड्रेसेज़ और ब्यूटी accessories रख सकती हैं।

Tution Classes-

आप अपने शहर में बहुत ही कम लागत में Tution classes शुरू कर सकते हैं। आज के समाज में शिक्षा के महत्व को काफ़ी समझा जा रहा है। इसलिए यह व्यवसाय आपके लिए काफ़ी profitable साबित हो सकता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें की tution classes आज के समय में लाखों रुपए महीने की आय जेनरेट कर रहे हैं।

Event management business ( इवेंट मैनज्मेंट बिज़्नेस)-

आज के time में लोग शादियों, घरेलू पार्टियों और corporate कार्यक्रमों के सजावट और तैयारी पर बहुत पैसे खर्च कर रहें हैं।
इसलिए आप event management business करके मोटी कमायी कर सकते हैं।

अंत में-

हम आशा करते हैं की आपने हमारे लेख “India में कम निवेश में ज़्यादा मुनाफ़े वाले व्यापार” से काफ़ी कुछ सीखने को मिला होगा अगर आपको हमारा article पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ अवश्य share करें। हम आगे भी आपके लिए ऐसे ही लेख लाते रहेंगे। लेख से सम्बंधित किसी भी प्रकार के डाउट के लिए आप हमें कॉमेंट करके बता सकते हैं। धन्यवाद!

1 thought on “India में कम निवेश में ज़्यादा मुनाफ़े वाले व्यापार : best profitable business ideas in Hindi”

Leave a Comment

Hindi gurukul