Diwali 2022
दिवाली दीपो का एक ऐसा त्यौहार है, जिसको ना सिर्फ भारत के अंदर बल्कि पूरे विश्व के अंदर बड़े ही उत्साह और खुशियों के साथ में मनाया जाता है क्योंकि दिवाली को हमारे देश के अंदर सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है और यदि हम अच्छे से दिवाली को सेलिब्रेट नहीं कर पाते हैं तो हमको पूरे साल भर इंतजार करना पड़ सकता है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए कि आपकी दिवाली में कुछ दिन Miss ना हो जाए, हम आपको इस लेख के अंदर बताने वाले हैं कि दिवाली कैसे मनाएं और साथ ही साथ हम आपको दिवाली मनाने के कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में बताने वाले हैं, जिनको जानकर आप आसानी से अपने परिवार के साथ दिवाली को सेलिब्रेट कर सकते हैं। तो चलिए जानते है –
दिवाली क्यों मनाई जाती है(Why Diwali Celebrate)
कहा जाता है कि इस दिन भगवान श्री राम अपनी पत्नी सीता और अपने भाई लक्ष्मण के साथ अपने पिता दशरथ के वचन पर 14 वर्ष का वनवास पूरा करते हुए अयोध्या लौटे थे और उनकी खुशियों में पूरे अयोध्या के अंदर दीपक ही दीपक जलाए गए थे. जिसकी रोशनी में सारा अयोध्या चमक उठा था। इसी कारण इसको दिवाली का नाम दिया गया और पूरे भारत के अंदर इसको बड़े ही धूमधाम से मनाया भी जाता है।
दिवाली का महत्व और अधिक तक बढ़ जाता है जब इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है क्योंकि इस दिन माता लक्ष्मी की कृपा होती है, जिससे दिवाली को चार चांद लग जाते हैं।
जैसा कि हम सभी को पता है कि इस वर्ष 24 अक्टूबर 2022 को सोमवार के दिन दिवाली है और इसी दिन अमावस भी है। दिवाली के इस पावन पर्व पर सभी लोग अपने पड़ोसी और रिश्तेदारों के घर जाकर Happy Diwali की Wishes देते हैं और गले मिलते हैं, पटाखे जलाते हैं और माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं।
यदि कोई दिवाली को पूरे विधि विधान से मनाता है तो माता लक्ष्मी की उस पर सदा कृपा बनी रहती है, इसलिए आपको दिवाली मनाते समय कुछ ऐसी बातें ध्यान में रखनी है, जिससे आप दिवाली को बेहतर ढंग से सेलिब्रेट कर सके तो आइए जानते हैं ” दिवाली कैसे मनाई जाती है ”
यह भी पढ़ें:-
दिवाली कैसे मनाये | पूजन विधि | How to Celebrate Diwali in Hindi
-
दिवाली के इस मनोहर दिन पर अपने घर के मुख्य द्वार पर शुभ और लाभ बनाएं और कुछ पर रोली चढ़ाकर माता लक्ष्मी की प्रार्थना करें।
-
पूजन करते समय माता लक्ष्मी की तस्वीर के साथ भगवान श्री गणेश और भगवान विष्णु की तस्वीर अवश्य रखें क्योंकि ऐसा करने से सभी देवता एक साथ उपस्थित होते हैं।
-
घर में बनाई गई मिठाई और बाजार से लाई गई मिठाई के साथ-साथ खीर का भोग अवश्य लगाएं।
-
घी के दीपक के साथ मौली, रोली, धूप, अगरबत्ती सामने जरूर रखें और पूजन के समय इनका इस्तेमाल करें।
-
पूजन करते समय चांदी के कुछ सिक्के और सोने की कुछ सामग्री के साथ पैसे जरूर रखने चाहिए।
-
दिवाली के इस सुंदर दिन पर पति और पत्नी दोनों को भगवान विष्णु के मंदिर में जाकर के वस्त्र चढ़ाने चाहिए जिससे आपके परिवार में कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी।
-
दिवाली के दिन घर में अलग-अलग तरह के पकवान बनते हैं, उन सभी पकवान का आपको भोग अवश्य लगाना चाहिए
-
पूजन के समय सभी परिवार के सदस्यों को अच्छे से नहाकर और अच्छे वस्त्र पहनकर ही पूजन पर उपस्थित होना चाहिए।
-
दिवाली के दिन अपने पूरे घर के अंदर और अपने आसपास में मंदिर के अंदर आपको दीपक जलाकर रखने चाहिए।
-
पूजा के समय ताजा और शुद्ध फलों का इस्तेमाल करना चाहिए और साथ ही साथ खुशबूदार फूल चढ़ाने चाहिए।
-
दिवाली के कुछ समय पहले अपने पूरे घर को अच्छे से साफ करना चाहिए और सभी गंदगी को अच्छे से साफ करना चाहिए।
-
दिवाली के दिन अधिकतर लोग मोमबत्ती का इस्तेमाल करते हैं, मोमबत्ती की जगह पर आपको दिये का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे आपकी खुशी में चार चांद लग जाते हैं।
-
दिवाली के पटाखों का कम से कम इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि ये हमारे वातावरण के लिए और हमारे लिए हानिकारक होते हैं क्योंकि इनके अंदर भरपूर मात्रा में केमिकल होता है जो हमारी त्वचा को नुकसान देता है।
यदि आप ऊपर बताए गए सभी तरीकों का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी दिवाली अब तक की सबसे बेस्ट दिवाली बन सकती है, इसके साथ ही साथ यदि आप लोगों को बधाई देते हैं तो आपको सच्ची खुशी मिलती है तो आगे इस लेख में हम आपको Best Happy Diwali Wishes के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों और पड़ोसी को Happy Diwali Wishes in Hindi दे सकते है।
Best Happy Diwali Wishes in Hindi | दिवाली की शुभकामना
” आया-आया दिवाली का त्योहार लायी अपने संग खुशियों की सौगात लाया
दीपावली के पावन पर्व पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो।
Happy Diwali in 2022
” आशा है कि ये रोशनी और दिये का त्योहार आपके लिए आनंद और खुशिया लेकर आये. आप हमेशा मुस्कुराते और खिलखिलाते रहें।
Happy Diwali in 2022
” दिवाली आई और संग खुशियां लाई
मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई
क्योंकि इसी में है आपकी भलाई
देखो आपके चेहरे पर अब है मुस्कान आई
Happy Diwali 2022
” दीपक की रौशनी, मिठाइयों की मिठास
पटाखों की बौछार, धन-धान की बरसात
हर दिन आपके लिए लाये, दिवाली का त्यौहार.
Happy Diwali Wishes 2022
” दीपों का उजाला, पटाकों का रंग,
धुप की खुशबु, प्यार भरी उमंग,
मिठाई का स्वाद, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार
Happy Diwali Wishes 2022
” हर खुशी, खुशी मांगे आपसे,
हर जिंदगी, जिंदगी मांगे आपसे,
इतना उजाला हो आपके जीवन में,
कि दिया भी रोशनी मांगे आपसे।
Happy Diwali Wishes 2022
आखिरी शब्द(Last Word) –
आज के इस लेख के अंदर हमने आपके साथ दीपों के त्योहार दीपावली के बारे में बात की है, जिसके अंदर हम ने साझा किया है कि दिवाली कैसे मनाये | Best Happy Diwali Wishes in Hindi और दीपावली को सेलिब्रेट करने का बेस्ट तरीका क्या है।
यदि आपको इस लेख की जानकारी अच्छी लगी तो इसको अपने करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ में शेयर करना ना भूले और हमको कमेंट करके जरूर बताएं कि आप दिवाली कैसे मनाते हैं, धन्यवाद।
Happy Diwali 2022 to All