Motar insurance agent kaise bane-
यदि आप एक मोटर बीमा एजेंट बनना चाहते हैं लेकिन आपको इस बात की पूरी जानकारी नहीं है की वाहन बीमा एजेंट कैसे बनें।मोटर insurance एजेंट कैसे बने ? वाहन बीमा के प्रकार और वाहन का बीमा करना क्यूँ ज़रूरी होता है? तो बिलकुल निश्चिंत हो जाएँ क्यूँकि आप बिलकुल सही पेज पर आएँ हैं। आज हम अपने इस लेख के माध्यम से आपको how to become a motor insurance agent के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहें हैं।
इंडिया में अपने वाहन को रोड पर चलाने के लिए वाहन का insurance करवाना बहुत आवश्यक होता है। बिना इन्शुरन्स के सड़क पर वाहन चलाना ग़ैर क़ानूनी माना जाता है। आज के दौर में कोई भी ऐसा घर नहीं होगा जिसमें एक या एक से अधिक वाहन नहीं होते हैं। दिन पर दिन बढ़ती जनसंख्या की वजह से वाहनों के संख्या में भी तेज़ी से वृद्धि हो रही है।
अगर आपके पास कोई वाहन है तो उसका insurance करवाना बहुत आवश्यक होता है। इस से इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है की यदि आप मोटर बीमा एजेंट बनने की चाहत रखते हैं तो इस फ़ील्ड में आप काफ़ी अच्छा कमिशन कमा सकते हैं। इसलिए हम अपने इस लेख में आपको ये भी बताएँगे की वाहन बीमा एजेंट का कमिशन कितना होता है।
मोटर इन्शुरन्स एजेंट कौन होता है? Who is a motor insurance agent-
वाहन बीमा क्या है? what is a motor insurance-
वाहन बीमा योजना के प्रकार:-
- भारत में वाहनों का थर्ड पार्टी इन्शुरन्स करवाना बहुत आवश्यक होता है। भारत में मोटर vehicle ऐक्ट 1982 के अंतर्गत बिना इन्शुरन्स के वाहन सड़क पर चलाने पर आपको भारी फ़ाइन चुकानी पड़ सकती है।
- own डैमिज इन्शुरन्स पॉलिसी के अंतर्गत व्यक्ति अपने और अपने वाहन दोनो का अपने मुताबिक़ इन्शुरन्स प्लान लेकर बीमा करवा सकता है।
- स्टैंडर्ड मोटर बीमा पॉलिसी के अंतर्गत व्यक्ति को कम्पनी द्वारा पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाती है। जैसे किसी भी प्रकार की दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा, वाहन चोरी इत्यादि।
यह भी पढ़ें:-
मोटर बीमा एजेंट कैसे बनें? (How to become a motor insurance agent)-
मोटर बीमा एजेंट बनने का सबसे आसान तरीक़ा है की आप POSP सर्टिफ़िकेट प्राप्त कर लें। POSP (Point Of Sales Person) एक प्रकार का नाम होता है जिसकी मदद से कोई व्यक्ति किसी बीमा कम्पनी के बीमा पॉलिसी बेच सकता है।
IRDAI full form:-
मोटर बीमा एजेंट बनने के लिए योग्यता और क्वालिफ़िकेशन क्या होनी चाहिए:-
मोटर बीमा एजेंट कौन बन सकता है? (who can become a motor insurance agent):-
मोटर बीमा एजेंट का कमिशन कितना होता है?
मोटर बीमा एजेंट बनने के फ़ायदे:-
- एक बीमा एजेंट को किसी 9 to 5 जॉब की तरह काम करने की बाध्यता नहीं होता है। बीमा एजेंट अपने क्लाइयंट के टाइम के अनुरूप काम करके दिन के किसी भी समय में अपने लिए कमिशन कमा सकता है।
- बीमा एजेंट का काम आप अपने दूसरे काम के साथ में भी कर सकते हैं। यह आपके लिए एक part time income के रूप में काम करती है।
- बीमा एजेंट बनने के लिए आपको किसी भी प्रकार के इन्वेस्टमेंट की ज़रूरत नहीं पड़ती।
- इस क्षेत्र में आपकी बात करने की शैली में बहुत अच्छा परिवर्तन आता है जिस से आगे चलकर आप किसी भी व्यक्ति से कम्यूनिकेशन करते समय हेज़िटेट नहीं करेंगे।