top 10 places to buy second hand books online।पुरानी किताबें ख़रीदने के लिए 10 ऑनलाइन sites

10 best places to find second hand books online in Hindi:

 

किताबें हमारे life में हमेशा से एक अच्छे पथ प्रदर्शक के रूप में शामिल रहीं हैं। दुनिया के सबसे सफल लोग भी, हमेशा से लोगों को किताबें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते आएँ हैं तो अगर आप अपने जीवन में एक सफल इंसान बनना चाहते हैं तो आपको books reading की आदत डालनी ही पड़ेगी। हम में से बहुत लोग किताबें पढ़ना तो चाहतें है पर new books के high price के वजह से उनकों afford नहीं कर पाते। अगर आप भी ऐसे लोगों में आते है तो बिलकुल फ़िकर ना करें , आज के इस article में हम आपके लिए लाएँ हैं 10 best places to buy second hand books online in Hindi के बारे में।

 

 

 

जैसे कि आपको पता होगा की कोई भी book पहली बार पढ़ने में जितनी रुचिपूर्ण होती हैं, उसे दोबारा पढ़ने में वो बात नहीं रह जाती है और फिर वो किसी अलमारी में या book shelf पर रखे-रखे धूल खाती रहती है तो यहाँ पर आपके लिए amazon और flipkart से book लेने से अच्छा cheaper( सस्ते) दाम पर किसी दूसरी online store से second hand book ख़रीद लें और कम क़ीमत पर ज़्यादा से ज़्यादा books read करें।

 

साथ ही साथ अगर आप अलग- अलग genere (विषय) पर books पढ़ना चाहते हो तो यहाँ पर आपको fiction, non – fiction, vocational courses, business और self motivation इत्यादि विषयों पर books मिल जाएँगी।

 

तो आइए देखते हैं की वो कौन से top 10 online stores हैं जहां आप second hand books सस्ते (cheap) दामों पर ख़रीद सकते हैं और पढ़ सकते हैं।

 

1. Secondhandbooksindia.com :

 

secondhandbooksindia एक ऐसा online book store है जहां पर आपको बहुत सी category में second hand books ख़रीदने को मिल जाएँगी। अगर आप किसी exam से सम्बंधित books ख़रीदना चाहते हैं तो यह store आपके लिए थोड़ा कम उपयोगी हो सकता है।

 

इस स्टोर पर ज़्यादातर science, fiction, fantasy, biographies, कॉमिक्स, science fiction, क्राइम, mistery और ऐक्शन, adventure जैसी category में books आपको मिलती हैं।

 

seondhandbookindia से अगर आप book ख़रीद रहें है तो हो सकता है ये आपसे 25₹ extra delivery charge माँगे। किताबें बहुत कम दाम पर होने की वजह से यह साइट delivery charge कर सकती है। यदि आप इस website पर अपना registration करते हैं और site के  cash basket में कुछ कैश रखते हैं तो site आपको हर book पर 7% का discount भी देती है।

 

आप यहाँ पर online और offline दोनो mode में पेमेंट कर सकते हैं।

 

2.Allbooksonline.com:

 

इस website पर आप books को सही दाम पर ख़रीद, बेच और exchange  कर सकते हैं।

 

अगर educational books की बात करें तो यहाँ पर आपको computer science, art, management, schools पर books मिल जाएँगी। अगर magzines की बात करें तो यहाँ पर आपको health and fitness, business और life style से जुड़ी ढेर सारी magazines मिल जाएँगी।

 

अगर आपको चीजों को कैसे करें और अपनी productivity को कैसे बढ़ाए जैसे topics पर books चाहिए तो वो भी आपको उचित मूल्य पर मिल जाती हैं।

 

अगर आप उपन्यास fiction और Non – fiction  जैसी topics पर books  पढ़ना चाहते हैं तो यहाँ पर biography, auto biography, crafts and hobbies, cooking से जुड़ी books भी मिल जाएँगी।

 

3. Bookishsanta.com :

 

इस website की शुरुआत 2017 में की गयी। website का मुख्य उद्देश्य book lovers को कम क़ीमतों में और second hand books के ज़रिए ज़्यादा से ज़्यादा पढ़ने का मौक़ा मिले।

 

इस site पर 60 हज़ार से ज़्यादा विशाल किताबों का संग्रह है जिसको यह अपने delivery partners, fedex, expressbees और Delhivery के ज़रिए लोगों तक पहुँचता है।

 

इस site की सबसे अच्छी विशेषता यह है की यहाँ पर अगर आप 350₹ से अधिक की books order करते हैं तो आपको free delivery का विकल्प मिलता है और आप जो books पहले पढ़ चुके हैं उनको इस site पर  sale भी कर सकते हैं।

 

यहाँ पर आपको online और offline payment mode का विकल्प मिलता है। अगर आप cash on delivery का विकल्प चुनते हैं तो 80₹ आपसे charge किए जा सकते हैं। अगर आप एक book lover हैं तो यह site आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकती है।

 

4. Savebook.in:

 

इस book store का प्रमुख उद्देश्य, लोगों को सेकंड हैंड book उपलब्ध करवाना है जिस से नयी books लोग कम ख़रीदें जिसके द्वारा उन पेड़ों की कटाई पर रोक लग सके जिनसे books के पेज बनाएँ जातें हैं और इस प्रकार वातावरण साफ़ -सुथरा रहे।

 

यहाँ पर आपको कई सारी category में books मिल जाएँगी जैसे college के लिए – bachelor, मास्टर degree, Phd, BCA, MCA , MSc।

 

स्कूल (science, NCERT, computer, mathematic, commerce) इत्यादि।

 

क्या आपने यह पढ़ा:

 
 

 

5.Mypustak.com:

 
अगर आपको academics की books और साथ में second hand classic book लेना हो तो आपके लिए यह साइट उपयोगी होगी। यह website काफ़ी यूज़र फ़्रेंड्ली है जिस से कोई भी सामग्री ढूँढने में आपको ज़्यादा time नहीं लगेगा।
 
 
इस पर आपको CAT, banking, UPSC, IIT- जेईई जैसे कोर्सेज़ के books आसानी से मिल जाएँगे। website आपसे किताबों के लिए ₹200- ₹2000 के बीच में चार्ज करती है।
 
 
यहाँ पर आपको फ़िक्शन और नोन फ़िक्शन की Books भी मिल जाती है पर उनका स्टॉक आपको यहाँ कम मिलेगा और जो मिलेंगे वो काफ़ी पुरानी books होती हैं। अगर आप हाल में प्रकाशित हुयी किताबों को ख़रीदना चाहते हैं तो इस site पर ना जाकर किसी दूसरे online second hand book store पर देख सकते हैं।
 

 

6. Buysecondhandbook.com:

 
इस site पर आपको money refund विकल्प दिया जाता है मतलब अगर अपने जो book ख़रीदी है वो पसंद ना आयी तो उसको रिटर्न करके आप अपना दिया हुआ पैसा वापस पा सकते हैं। इस वेब्सायट पर अगर आप 500₹ के ऊपर की ख़रीददारी करते है तो आपको free delivery की सुविधा भी मिलती है।
 
 
यहाँ पर आपको Biography, photography, travelling, children short stories non – फ़िक्शन जैसी कई  category पर books मिल जाएँगी।
 
 
इस सबके साथ में website कुछ प्रोमो कोड और discount कूपन देती है जिसके ज़रिए आप हर बुक के ख़रीद पर 15- 20% का डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते है।
 

7. Booksyari.com :

 
अगर आप सस्ते दामों पर बेहतरीन second hand books सीधा अपने घर पर मंगाना चाहते हैं तो यह site आपके लिए काफ़ी अच्छी साबित हो सकती है।
 
यहाँ पर आपको engineering, management, biography, fiction और non -fiction जैसी कई categories में books मिलेंगी।
 
अगर academics की books की बात करें तो आपको graduate, पोस्ट -ग्रैजूएट, स्कूल से जुड़ी बूक्स भी मिल जाती हैं।
 
अगर यहाँ से आप fiction based books ख़रीदतें हैं तो 499 ₹ की ख़रीददारी करने पर आपको 5% और ₹799 की ख़रीददारी पर 10% की छूट दी जाती है।
 

8. Bookchor.com :

 
अगर आपको कोई book कहीं ना मिले तो आप इस वेब्सायट पर आइए यहाँ पर आपको fiction, non- fiction, crime, thriller और fantasy पर based books आसानी से मिल सकती हैं।
 
इस website की सबसे अछी बात ये हैं कि इसपर प्रतिदिन चार से पाँच books को update किया ज़ाया जाता है साथ ही साथ यह साइट एक loyalty point नाम से योजना चलती है जिसमें प्रत्येक बार जब आप second hand online book buy (ख़रीदते) करते हैं तो आपके अकाउंट में कुच loyalty point जुड़ जाते हैं और आपकी अगली ख़रीद पर वो discount का काम करते हैं।
 
इस website पर online और ऑफ़्लाइन दोनो तरीक़े से बुक ख़रीद सकते हैं।
 

9. Amazon.in:

 
वैसे तो amazon पर आपको online new books का काफ़ी बड़ा कलेक्शन देखने को मिलता है, पर यदि आप Amazon से second hand books buy करना चाहते हैं तो उसके लिए इस website पर एक local find नाम का एक सेक्शन है जहां आपको जाना पड़ेगा।
 
local finds पर जाकर आप old books को ख़रीद और बेच सकते हैं। यहाँ पर अगर book कटेगेरी की बात करें तो आपको यहाँ पर examination books, text books, MBA, medical, civil services, banking और engineering की books बहुत आसानी से मिल जाती हैं।
 
अगर आप किसी book से संतुष्ट नहीं हैं तो उसको वापस भी कर सकते हैं 
 

10. Booksbykilo.in:

 
सबसे आख़री में हम आपको बताने जा रहें हैं booksbykilo के बारे में इस website की सबसे ख़ास बात है की यहाँ पर आपको books वजन करके मिलती हैं ना की उसके printing cost के ऊपर।
 
इस website पर आपको तीन catagory में ऑनलाइन second hand books दी जाती हैं जो हैं, Standard collection, primary collection और premium collection।
 
इस website पर यदि आप ₹1000 के ऊपर की books की ख़रीददारी करते हैं तो आपको discount दिया जाता है और यदि आप whole sale में ख़रीददारी करते हैं तो आपको और भी ज़्यादा discount दिया जाता है।
 
 
 
 
आज के इस article में हमने आपको बताया Top 10 places to find second hand books online in Hindi के बारे में। हम आशा करते है की आपको हमारा यह article पसंद आया होगा। हमारी पूरी कोशिश रहती है की आपको किसी भी टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी दी जाए, जिससे आपको उस topic के बारे में कहीं और ना सर्च करना पड़े और आपके time का बचत हो।
अगर आपको हमारे लेख से सम्बंधित कोई भी डाउट हो तो कृपया हमें comment के माध्यम से ज़रूर बताएँ और अगर आपको हमारा लेख useful लगा हो तो अपने मित्रों के साथ share करें। धन्यवाद!
 
 
 
 
 
 

1 thought on “top 10 places to buy second hand books online।पुरानी किताबें ख़रीदने के लिए 10 ऑनलाइन sites”

Leave a Comment

Hindi gurukul