Life में आगे बढ़ने के 7 सफल तरीके | Personal Growth Tips in Hindi

Personal Growth Tips in Hindi | क्या आपने कभी सोचा है कि जीवन में आगे बढ़ना क्यों जरूरी होता है और आगे बढ़ने के लिए किन किन बातों का ध्यान में रखना जरूरी होता है?

अगर आपको इन सभी सवालों पर विचार नहीं किया है तो अब समय आ गया है, अपने आप को बदलने का और अपने अंदर कुछ ऐसे बदलाव करने का जिनकी मदद से आप कम समय में सफलता को हासिल कर सकते हैं। 

 

जीवन में आगे बढ़ना क्यों जरूरी होता है? इस बात को हम एक उदाहरण के माध्यम से समझने की कोशिश करते हैं – 

 

जब हम पानी को देखते हैं तो हमको पता चलता है कि बहता हुआ पानी शुद्ध होता है और पीने योग्य भी होता है लेकिन रुका हुआ पानी कभी भी शुद्ध नहीं होता है और ना ही पीने योग्य होता है। 

 

ठीक पानी की तरह अगर हम जीवन में आगे नहीं बढ़ते हैं और अपने लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश नहीं करते हैं तो हमारा जीवन किसी भी काम का नहीं होता है और जब हम लगातार अपने लक्ष्य की तरह आगे बढ़ते रहते हैं तो हमारा जीवन हमारे खुद के लिए और दूसरों के लिए कीमती होता है। 

 

अब सवाल यह उठता है कि जीवन में आगे कैसे बढे? 

अगर आप सफलता को प्राप्त करना चाहते हैं और चाहते हैं कि जीवन में आपको कभी भी पैसों की कोई कमी नहीं रहे तो उसका सबसे पहला कदम है ” Personal Growth ” 

क्योंकि जीवन में किसी भी क्षेत्र में सफलता को प्राप्त करने के लिए ” Personal Growth and Development ”  की जरूरत पड़ती है। हम हमेशा पैसो के पीछे भागते हैं और जल्द से जल्द अमीर बनना चाहते हैं लेकिन कभी भी Self Growth पर ध्यान नहीं देते हैं। शायद यही वजह होती है कि कुछ लोग जीवन में सफलता को प्राप्त कर पाते हैं क्योंकि पैसों से भी जरूरी Personal Growth होती है। जब आप किसी भी क्षेत्र के पक्के खिलाड़ी बन जाते हैं तो पैसा अपने आप ही आने लग जाता है। 

अगर आपको बाहरी दुनिया में सफलता प्राप्त करनी है तो सबसे पहले अपने अंदर की दुनिया को जीतना होगा। तभी आप बाहरी दुनिया में आगे बढ़ सकते है।  जैसे जैसे आप अपनी अंदर की दुनिया में आगे बढ़ते चले जाते हैं, वैसे-वैसे आप अपनी बाहरी दुनिया में भी Success Growth और Money Growth को बढ़ाते चले जाते हैं। 

PERSONAL GROWTH TIPS IN HINDI



अब हम जानते हैं कि पर्सनल ग्रोथ का क्या मतलब होता है?(what is personal growth in Hindi)

  • जब भी हम किसी भी कार्य की शुरूआत करते हैं तो उसके अंदर अपनी क्षमता, योग्यता और सीखने की शक्ति को बढ़ाते चले जाते हैं तो उसको हम पर्सनल ग्रोथ कहते हैं। 
  • गलत आदतों को छोड़कर अपने अंदर अच्छी आदतों का विकास करना। 
  • अपने कार्य करने के तरीकों में बदलाव करना। 
  • अपनी प्रतिक्रिया और व्यवहार में सुधार करते रहना। 

अब तक हमने जान लिया है कि Personal Growth का क्या मतलब होता है और जीवन में आगे बढ़ने के लिए यह कितनी जरूरी होती है? लेकिन अब आगे इस लेख Personal Growth in Hindi के अंदर हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप Personal Growth को बढ़ा सकते हैं और जीवन में सफलता को प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें –

 

                                

 

  Personal Growth बढ़ाने के 7 तरीके ।Personal Growth and Development in Hindi

हम सभी को पता है कि जीवन में आगे बढ़ना हमारे लिए कितना जरूरी होता है क्योंकि आज के इस समय में अगर आप खुद के अंदर बदलाव नहीं करते हैं तो आगे बढ़ने के लिए कोशिश नहीं करते हैं आप बहुत पीछे रह जाते हैं और दुनिया आप से बहुत आगे निकल जाती है। इसलिए अपने जीवन में बैलेंस बनाने के लिए आपको आगे बढ़ना जरूरी होता है और कोशिश करना भी जरूरी होता है।

                            

 1 – लक्ष्य बनाइए(Set Goal) 

  •  जीवन में आगे बढ़ने का और सफलता को प्राप्त करने का जो शुरुआती बिंदु है वह है अपने लिए लक्ष्य निर्धारित करना। अगर आपके जीवन में लक्ष्य होते हैं तो ही आप जीवन में आगे बढ़ सकते हैं और सेल्फ ग्रोथ को हासिल कर सकते हैं। 

 

  • जब आप अपने लिए कोई लक्ष्य निर्धारित करते हैं और उस लक्ष्य के लिए एक समय सीमा भी निर्धारित करते हैं तो आपको पता चल जाता है कि किस समय पर आपको अपने लक्ष्य को पूरा करना है और लक्ष्य को पूरा करने के लिए आपको हर दिन कार्य करना पड़ता है और नई नई चीजें सीखनी पड़ती है और निर्णय लेने पड़ते हैं और जब आप इस तरह से जीवन में आगे बढ़ते हैं तो वहां से असल में आपकी ग्रोथ होना शुरू हो जाती है और आप आगे बढ़ने लग जाते हैं। 

PERSONAL GROWTH IN HINDI

 

 2 – Take Actions for  Personal Growth

  • हम सभी अपने लिए लक्ष्य तो निर्धारित कर लेते हैं और उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्लानिंग भी कर लेते हैं लेकिन जब उसको पूरा करने की बात आती है तो हम पीछे हट जाते हैं क्योंकि किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए आपको हर समय प्रयास करना पड़ता है और मेहनत करनी पड़ती है और उस मेहनत को करने के लिए बहुत ही कम लोग तैयार होते हैं। 

 

  • अगर आप अपने अंदर ग्रोथ करना चाहते हैं और सफलता को प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको अपने लक्ष्य सिर्फ बनाने नहीं है बल्कि उनके ऊपर कार्य भी करना है। 

 

 

 3 – कार्य को टालना बंद करे( Stop postponing work)

Personal Growth के अंदर अपने आज के जरूरी कार्यों को कल पर टालना एक बहुत ही गलत आदत है जो आपको कभी भी एक सफल इंसान नहीं बना सकती है और अपने कार्यों को टालते रहना आपको अंदर से एक कमजोर इंसान बनाती है और आपके अंदर आगे बढ़ने की प्रेरणा को भी कम करती है और आप चाहते हुए भी किसी भी कार्य को नहीं कर पाते हैं, जिससे सफलता आपसे हमेशा दूर ही रहती है। 

लेकिन अगर आप अपने सभी जरूरी कार्यों को समय पर करते चले जाते हैं तो आपके अंदर उर्जा के साथ-साथ प्रेरणा भी बढ़ती चली जाती है और आप सफलता के बहुत ही नजदीक पहुंच जाते हैं। 

 

क्या आपने यह पढ़ा?

अमीर और सफल लोगों की 10 आदतें।

बुरी आदतें छोड़ने के लिए 7 आसान तरीक़े।

रियल स्टोरी पर आधारित बॉलीवुड की 5 मोटिवेशनल मूवीज़

 

 4 – हर दिन नया सीखते रहे (Keep learning new every day for Personal Growth)

हर दिन सीखने की आदत एक इंसान को सफलता की तरफ लेकर जाती है और जब आप अपने कार्य से संबंधित चीजें सीखते रहते हैं और उसकी प्रैक्टिस करते रहते हैं तो आप एक ना एक दिन उस कार्य के अंदर माहिर बन जाते हैं और सफलता आपके बिल्कुल पास होती है।इसलिए हर दिन सीखते रहे और आगे बढ़ते रहें। 

 5 – Practically Apply करे –

जब आप अपने लिए कोई भी लक्ष्य निर्धारित करते हैं और उससे संबंधित जानकारी एकत्रित करते रहते हैं तो वहां पर सिर्फ जानकारी को एकत्रित करना और सीखते रहना जरूरी नहीं होता है बल्कि उस जानकारी को प्रैक्टिकली अप्लाई करना जरूरी होता है क्योंकि जब आप किसी भी कार्य को प्रैक्टिकली अप्लाई करते हैं तभी आपको पता चलता है कि वो कितना गलत है और सही है। 

 जब एक कार्य गलत हो जाता है तो वहां से आपको सीख मिलती है और उसके बाद आप कुछ नया सीखने की और नया करने की कोशिश करते हैं और इस तरह से जब आप आगे बढ़ते हैं तो आपका सफल होना निश्चित होता है। 

 

6 -अच्छा बोले, अच्छा देखे, अच्छा सुने । Speak well, see well, hear well

अगर आप जीवन में सफलता की ऊंचाइयों पर जाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पहला कदम उठाना ही पड़ता है और उसके लिए आपको जीवन में बहुत सी चीजें सीखनी पड़ती है। 

 

 सफलता को प्राप्त करने का सबसे सही तरीका है कि आप हर दिन अच्छा सुने और अच्छा बोले और अच्छा देखें। क्योंकि जब आप अच्छा सुनते हैं और अच्छा बोलते हैं और कुछ अच्छा देखते हैं तो आपका मानसिक विकास होता है और जब आपका मानसिक विकास होता है तो आपकी ग्रोथ धीरे धीरे शुरू हो जाते हैं।

 

 

 

 7 – मनपसंद कार्य करे ।Do the work you like

  • क्या आपने कभी सोचा है कि इस जीवन में आगे बढ़ने(Personal Growth Tips in Hindi) के लिए और सफलता को हासिल करने के लिए सबसे जरूरी चीज क्या होती है? अगर आप कोई भी ऐसा कार्य करते हैं जो आपको करना पसंद होता है तो उसके अंदर आप कम समय में बड़ी सफलता को प्राप्त कर सकते हैं। 

 

लेकिन अगर आपको ऐसा कार्य करते हैं जो आपको करना पसंद नहीं है तो आप कभी भी सफलता को प्राप्त नहीं कर सकते है। इसलिए हमेशा अपनी मनपसंद का कार्य करें क्योंकि मनपसंद के कार्य के अंदर आप बेहतर परिणाम निकाल सकते है। 

 

  • हम सभी के जीवन में कोई ना कोई ऐसा कार्य जरूर होता है, जिसको करना हम पसंद करते हैं, बस जरूरत होती है उस कार्य को खोजने की और उसके ऊपर कार्य करने की। लेकिन बहुत से लोग अपनी उस रूचि के कार्य को खोजने की कोशिश नहीं करते हैं और अगर खोज लेते हैं तो उसके ऊपर कार्य नहीं करते हैं। अगर आप किसी कार्य की शुरुआत करते हैं और उसके अंदर लगातार सीखते रहते हैं और कार्य करते रहते हैं तो आपकी रूचि अपने आप ही बनने लग जाती है। 

निष्कर्ष(Conclusion) – Personal Growth in Hindi-

आज के इस लेख “ Personal Growth Tips in Hindi “ में हमने आपके साथ बात की है, जीवन में आगे बढ़ने के 7 तरीकों के बारे में और साथ ही साथ हमने बात की है कि जीवन में आगे बढ़ना क्यों जरूरी होता है और व्यक्तिगत विकास का मतलब क्या होता है? अगर हमारा लेख आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर ज़रूर शेयर करें। लेख से सम्बंधित किसी भी प्रकार के डाउट के लिए आप हमें कॉमेंट ज़रूर करिए। धन्यवाद !

 

Leave a Comment

Hindi gurukul