बिना कोडिंग के फ़्री apps कैसे बनाएँ और पैसे कमाएँ:
दोस्तों आज स्मार्ट फ़ोन का ज़माना है और सभी चीजों के लिए ऐप्लिकेशन उपलब्ध हैं। चाहे आपको टैक्सी बुक करना हो, खाना ऑर्डर करना हो, शॉपिंग करनी हो सबके लिए।
आपको पता है आपके ऐप्लिकेशन use करने से कम्पनियाँ लाखों, करोड़ों रुपए बना रहीं हैं।
इस तरह से आप भी अगर चाहे तो अपने खुद के बनाए ऐप्लिकेशन को google प्ले स्टोर और ऐपल के app store पर अपलोड करके अच्छी – ख़ासी income कर सकते हैं।
पर अगर आपको कोडिंग नहीं आती है तो ऐप्लिकेशन बनाना आपके लिए केवल एक सपने के समान लगता होगा।
इसलिए आज के इस लेख how to create an app without coding and make money in hindi में हम आपको बताने जा रहे हैं की कैसे बिना कोडिंग के ज्ञान के भी आप ऐप्लिकेशन बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
आगे हम आपको कुछ ऐसी websites के बारे में बताने वाले हैं जिस पर जाकर आप आसानी से अपने पसंदीदा किसी भी टॉपिक या niche पर ऐप्लिकेशन बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
app बनाने के लिए शुरुआती कदम:
आपको app बनाने की शुरुआत करने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखना आवश्यक है। आपको पता होना चाहिए की यदि आप सही तरीक़े से application के हर पहलू पर ध्यान देंगे तो आपके के लिए आगे पैसे कमाने की राह आसान हो जाएगी।
क्या आपको पता है की google play store और ऐपल के app store पर 5 million से भी ज़्यादा applications मौजूद हैं।
इतनी अधिक संख्या में उपलब्ध apps की वजह से आपको कॉम्पटिशन का भी सामना करना पड़ सकता है इसलिए आगे बताए सभी steps को ध्यान से पढ़ें और उनको फ़ॉलो करें जिस से आप की app बनाने की राह और भी आसान हो जाएगी।
लोगों के ज़रूरतों को समझें :
क्या हो अगर आप ख़ूब मेहनत और पैसा लगाकर एक प्रोडक्ट बनाएँ पर उसको ख़रीदने के लिए आपको कोई ग्राहक ही ना मिले?
इसलिए हमेशा लोगों के ज़रूरतों (public demand) पर ध्यान दें की अपने ऐप्लिकेशन के माध्यम से आप किस तरह से लोगों के life को और भी आसान बना सकते हैं।
अगर आपको नयी ideas धूड़ने में ज़्यादा वक्त लग रहा हो तो जो चीजें पहले से ही लोग प्रयोग कर रहें हों उसको पहले से अधिक और कैसे सुधार जा सकता है इस बात को ध्यान में रखें।
क्या आपने यह पढ़ा :
पहले से उपलब्ध ऐप्स के बारे में अध्ययन करें :
एक बार अपने टॉपिक को चुन ने के बाद आप market में उसी टॉपिक पर उपलब्ध apps के बारे में रीसर्च करें और जानकारी जुटाएँ की कैसे आप उनसे बेहतर app बना सकते हैं।
जैसे अगर आप कोई सोशल साइट बनाने की सोच रहें हैं तो market में पहले से मौजूद सोशल साइट app जैसे whatsapp, Facebook, instagram इत्यादि के ratings,
टोटल डाउनलोड, और बनाने वाले के बारे में रीसर्च करें।
app के फ़ीचर्ज़ को पहले से नोट करके रखें :
market रीसर्च को पूरा करने के बाद आप अपने ऐप्लिकेशन में कौन- कौन सा फ़ीचर देने जा रहें हैं उसके बारे में कहीं पर point बनाकर नोट कर लें।
जैसे आप का app दिखेगा, कैसे उसका interface होगा, यूज़र experience इत्यादि के बारे में।
फ़ीचर को add करते टाइम कोशिश करें की app का feature प्रयोग करने में बिलकुल आसान और साफ़ सुथरा हो।
app के बारे में एक रफ़ idea बनाएँ :
मार्केट रीसर्च के करने के बाद app को पूरी तरह कैसा होना चाहिए इस बारे में इमैजिन करके रखें।
अगर इसमें आपको कोई प्रॉब्लम आ रही हो तो अपने किसी जानकार मित्र से राय ले सकतें हैं।
अपने app को unique कैसे बनाएँ इस बारे में पूरी तरह से लिख लें।
यूज़र friendly graphics डिज़ाइन करें :
अपने यूज़र्ज़ के लिए साफ़ और friendly graphic डिज़ाइन करें। अगर आपको नहीं पता की ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग कैसे होती है तो आप अपने किसी फ़्रेंड से इस बारे में हेल्प ले सकते हैं।
ways to create an app for free without coding and make money:
आज के दौर में ऐप्लिकेशन बनाना कोई बड़ी बात नहीं रह गयी है। अब जिनको java, python, c, c ++ जैसी कोडिंग भाषाओं का एक शब्द भी नहीं पता है वो भी बड़ी आसानी से बस थोड़े से चार्ज देकर अपने app बना ले रहें हैं।
आने वाले सालों में बिना कोडिंग के app बनाने का प्रचलन बहुत ही ज़्यादा हो जाएगा।
वर्तमान में क़रीब 50% से अधिक apps बिना कोडिंग वाले तरीक़ों से बनाए जा रहें है।
नीचे हम आपको कुछ websites की लिस्ट दे रहें है जहां पर जाकर आप अपना मनपसंद application बना सकते हैं वो भी बिना किसी coding language के।
appypie एक ऐसी website है जहां पर apps को बिना कोडिंग के बनाए जाने की सुविधा मिलती है।
appypie के मदद से आप website, apps, chatbots, blogs इत्यादि बना सकते हैं।
यहाँ पर आपको native apps, hybrid apps और cross platform apps बनाने के लिए ऑप्शन दिया जाता है।
appypie से आप बेहतरीन ग्राफ़िक्स भी बना सकते हैं।
appypie पर app बनाने की जानकारी को और अच्छे से जान ने के लिए यहाँ क्लिक करें-
appinstitute एक फ़्री app maker plateform है जहां पर आप अपने apps बना सकते हैं। इस साइट को use करने के लिए आपको अलग से storage की आवश्यकता पड़ती है।
thunkable एक ऐसा plateform है जहां पर आप अपने apps की graphics और ऐनिमेशन को बहुत ही अच्छे तरीक़े से बना सकते है।
आप जब thunkable पर apps बनाते है तो यह अपने आप ही android app या iOS app में बदल जाता है।
अंत में
हमें पूरा विश्वास है की यह लेख पढ़ने के बाद आपको यह पता चल गया होगा की कैसे बिना कोडिंग के app बनाकर पैसे कमाए जा सकते हैं। अगर आपको हमारा यह article, how to create an app without coding in hindi पसंद आया तो इसे अपने मित्रों के साथ ज़रूर शेर करें।
how to create an app for free and make money in hindi से सम्बंधित किसी भी प्रकार के डाउट के लिए आप हमें कॉमेंट के माध्यम से बता सकते हैं। हमारी पूरी कोशिश रहती है की किसी भी टॉपिक के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी दी जाय जिस से आपको दूसरे sites पर जाना ना पड़े।धन्यवाद!