4 best beautician course in India

आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं 4 best beautician course in India के बारे में। आज के समय में चाहे आप लड़का हो या फिर लड़की, आप पूरी तरह से खुद को सुंदर रखना चाहते हैं और सुंदर दिखने के लिए आप मेकअप का इस्तेमाल करते हैं। ब्यूटीशियन की मदद से कोई भी खुद को Up to Date रख सकता है। लड़कों की बजाए लड़कियों को सजने और सवरने का ज्यादा शौक होता है, इसी वजह से ज्यादातर लड़किया इस फील्ड के अंदर अपना करियर बनाना चाहती है।  

जैसा कि आप सभी जानते हैं ब्यूटीशियन का कोर्स होता है और इसके अंदर मेकअप से लेकर हेयर स्टाइल, स्किन केयर तक सभी चीजें आती हैं। ब्यूटीशियन अपने आप में बहुत बड़ा करियर ऑप्शन है, जिसके अंदर हजारों अलग-अलग ऑप्शन होते हैं, जिनकी मदद से कोई भी इस फील्ड के अंदर अच्छे पैसे कमा सकता है। 

यदि आप भी मेकअप के अंदर रुचि रखते हैं तो आज का यह लेख पूरी तरह से आपके लिए है क्योंकि इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि ब्यूटीशियन क्या होता है, योग्यता, कोर्स, सैलेरी इत्यादि जानकारी इस लेख में हम आपको देने वाले हैं तो बिना देरी किए जानते हैं –

ब्यूटीशियन क्या होता है(What is beautician in Hindi)

ब्यूटीशियन का मतलब होता है ” मेकअप करना ”  ब्यूटीशियन का कार्य होता है, लोगों को उनकी जरूरत के अनुसार मेकअप करके एक बेहतरीन लुक देना। ब्यूटीशियन आपको ब्यूटी पार्लर के अंदर देखने को मिलते हैं, जब भी आप खुद को मेकअप करते हैं तो उसके लिए आपको ब्यूटी पार्लर जाने की जरूरत होती है और उस ब्यूटी पार्लर के अंदर ब्यूटीशियन के द्वारा आपका मेकअप किया जाता है।

आजकल ज्यादातर ब्यूटीशियन होम सर्विस देने लगे हैं, जिसके अंदर ब्यूटीशियन आपके घर पर आकर आपका मेकअप करते हैं। ब्यूटीशियन की आज के समय में बहुत ही ज्यादा डिमांड है और समय के साथ इनकी डिमांड बढ़ने ही वाली है। 

ब्यूटी पार्लर के अंदर मेकअप के अंदर कई अन्य काम किए जाते हैं जो इस प्रकार है जैसे कि फेस पैक, हेड मसाज, बॉडी मसाज, हेयर स्टाइल, फेस मसाज, हेयरकट, कटिंग, रोलर सेटिंग, आईब्रो, मेहंदी इत्यादि। 

ब्यूटीशियन बनने के लिए योग्यता( Eligible)- 

आपने अपने आसपास में कुछ ऐसे लोगों को देखा होगा, जिन्होंने बिना कुछ ज्यादा पढ़ाई किए बिना कोई कोर्स की अपना खुद का ब्यूटी पार्लर शुरू किया है। यदि हम बात करें तो ब्यूटी पार्लर के अंदर आपको किसी विशेष प्रकार की योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है, यदि आपने 12वीं कक्षा पास कर ली है, तब भी आप ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर सकते हैं और इसके अलावा आप अपने आसपास के ब्यूटी पार्लर से सीख कर अपना खुद का ब्यूटी पार्लर शुरू कर सकते हैं। 

4 best beautician course in India in Hindi – 

अब हम आपको ब्यूटीशियन के उन चार प्रकारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका आप कोर्स कर सकते हैं और अपने फील्ड के अंदर एक स्पेशलिस्ट बन सकते हैं – 

1)- Hair Style 

2)- Beautician 

3)- Cosmetology 

4) -Wedding Stylist 

ब्यूटीशियन के कोर्स के अंदर सबसे पहले आपको आइब्रो बनाना, फिजियोलॉजी और साथ ही साथ स्किन की एनाटॉमी जैसे कार्य सिखाए जाते हैं, जिनकी शुरुआत आप छोटे लेवल से करके तेरे धीरे एडवांस लेवल पर कर सकते हैं। 

क्या आपने यह पढ़ा –

घर बैठे गेम खेलकर पैसे कैसे कमाएँ

डॉक्टर कैसे बनें। आज के समय में डॉक्टर की उपयोगिता।

डिजिटल मार्केटिंग में करियर कैसे बनाएँ

विदेश में करियर कैसे बनाएँ

ब्यूटीशियन कोर्स के बाद सैलरी(Salary) – 

ब्यूटीशियन का का कोर्स ज्यादातर महिलाएं करती है और महिलाओं का इस फील्ड के अंदर अधिक काम होता है। यदि हम बात करें तो इस कोर्स को करने के बाद शुरुआत आप 15000 से लेकर 20000 तक कर सकते हैं लेकिन जैसे-जैसे इस फील्ड के अंदर आपकी स्पेशलिस्ट बनते चले जाते हैं तो आप लाखों के अंदर हर महीने कमाई कर सकते हैं। 

यदि आप अपने फील्ड के अंदर स्पेशलिस्ट बन जाते हैं तो आप बॉलीवुड के अंदर भी अपना कदम रख सकते हैं और उसके अंदर करोड़ों रुपए कमा सकते हैं और आज के समय में ज्यादातर ब्यूटीशियन महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं और जो ब्यूटीशियन बड़े लेवल पर काम कर रहे हैं, उनकी कमाई करोड़ों के अंदर है। 

ब्यूटीशियन करियर में स्कोप क्या है( Scope in Beautician in Hindi)- 

आज के समय में एक ब्यूटीशियन की मांग बहुत ज्यादा है और समय के साथ इस कैरियर की मांग बढ़ने की वाली है। यदि आप एक महिला है तो आपके लिए इस फील्ड के अंदर ज्यादा विकल्प है, जिसकी बदौलत आप ज्यादा कमाई भी कर सकते हैं। ब्यूटी पार्लर के अंदर रोजगार के नए नए विकल्प शामिल है जैसे कि – 

  • ब्यूटीशियन का कोर्स करने के बाद अपना खुद का आप कोई भी ब्यूटी पार्लर खोल सकते हैं। 
  • ब्यूटी पार्लर का काम सीखने के बाद आप किसी भी ब्यूटी पार्लर के अंदर काम कर सकते हैं। 
  • ब्यूटीशियन का कोर्स करने के बाद आप भविष्य के अंदर एक मेकअप आर्टिस्ट भी बन सकते हैं। 
  • ब्यूटीशियन के अंदर आप अपने खुद के प्रोडक्ट भी लॉन्च करके कमाई कर सकते हैं 
  • ब्यूटीशियन का कोर्स करने के बाद आप वेडिंग के अंदर दूल्हे और दुल्हन का मेकअप कर सकते हैं। 

निष्कर्ष(Conclusion)- 

आज के इस लेख के अंदर हमने जानना है कि एक ब्यूटीशियन कौन होता है और ब्यूटीशियन के कौन-कौन से कोर्स होते हैं और साथ ही साथ सैलरी क्या होती है और इसके अलावा हमने ब्यूटीशियन से रिलेटेड सभी जानकारी इस लेख के अंदर आपको दी है। यदि आप भी ब्यूटीशियन के अंदर अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इस लेख की आप मदद ले सकते हैं और इसके अलावा यदि आपके मन में ब्यूटीशियन से रिलेटेड किसी भी प्रकार के सवाल है तो हमको कमेंट करके जरूर बताएं, हम आपके उस सवाल का जवाब कम समय के अंदर देने की कोशिश करेंगे और इस लेख की जानकारी को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद। 

21 thoughts on “4 best beautician course in India”

  1. You’re so awesome! I don’t believe I have read a single thing like that before. So great to find someone with some original thoughts on this topic. Really.. thank you for starting this up. This website is something that is needed on the internet, someone with a little originality!

    Reply

Leave a Comment

Hindi gurukul