DSP Kaise Bane | सैलेरी, योग्यता, सिलेबस की पूरी जानकारी हिंदी में

दोस्तों, यदि आप एक स्टूडेंट हैं तो आपका सपना एक ऑफिसर बनने का जरूर होगा, जिससे आप आर्थिक रूप से मजबूत तो बनेंगे साथ ही साथ आपके परिवार वाले और समाज के लोग भी आपकी इज्जत करेंगे। ऑफिसर के पद तो अनेकों होते हैं लेकिन आज इस लेख के अंदर हम आपको एक ऐसे पद के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं, जिसको हासिल करने का हर भारतीय युवा का सपना होता है जी हां दोस्तों, आज हम इस लेख के अंदर ” DSP Kaise Bane ”  से जुड़ी जानकारी देने वाले हैं। 


वर्तमान में हर एक कैरियर फील्ड में कंपटीशन बहुत ज्यादा बढ़ गया है। किसी भी विभाग में जॉब पाना आसान कार्य नहीं है और यदि आपका सपना डीएसपी बनने का है तो आपको इससे रिलेटेड पूरी जानकारी होनी चाहिए लेकिन यदि आपको डीएसपी से रिलेटेड जानकारी नहीं है तो यह लेख पूरी तरह से आपके लिए है और डीएसपी से रिलेटेड पूरी जानकारी जानने के लिए इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें। 


DSP अधिकारी कौन होता है?


जैसा कि आप सभी जानते हैं कि डीएसपी का पद पुलिस विभाग के अंदर एक अधिकारी का पद होता है। डीएसपी का मुख्य कार्य अपने इलाके के अंदर होने वाले गलत कार्य को रोकना और साथ ही साथ शांति बनाए रखने का कार्य करता है। डीएसपी को जिस इलाके की ड्यूटी दी जाती है, उस इलाके की पूरी देखरेख करना डीएसपी का प्रथम कर्तव्य होता है। 


समय-समय पर जरूरत पड़ने पर इलाके के अंदर हो रहे अवैध कार्य पर छापेमारी और साथ ही साथ अपने इलाके के अंदर बड़े-बड़े नेताओं के दफ्तरों का दौरा भी एक डीएसपी ऑफिसर के द्वारा ही किया जाता है। इसके अलावा अन्य किसी पुलिस अधिकारी को इस तरह की कार्रवाई करने का आर्डर नहीं होता है। 


Full Form of DSP 


यदि आप एक डीएसपी अधिकारी बनना चाहते हैं तो आपको डीएसपी से रिलेटेड पूरी जानकारी होनी चाहिए। तो अब हम जानते हैं कि डीएसपी की फुल फॉर्म क्या होती है। 


Full Form of DSP – Deputy Superintendent of Police(उप पुलिस अधीक्षक)



DSP बनने के लिए Age Limit – 


जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आप जब भी कोई परीक्षा देते हैं तो उसके अंदर हर एक पद के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है ठीक उसी तरह से डीएसपी बनने के लिए भी एक आयु सीमा निर्धारित की गई है। अक्सर विद्यार्थियों को पदों के बारे में जानकारी तो होती है लेकिन उस पद को किस आयु सीमा तक अभ्यर्थी भर सकता है, इसके बारे में जानकारी नहीं होती है और जब अभ्यर्थी अपना एक फॉर्म भर देता है और उसके बाद आयु सीमा कम या अधिक होने से कुछ अभ्यर्थी का फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाता है तो बाद में उस अभ्यर्थी को कारण के बारे में पता चलता है तो आपके साथ ऐसा ना हो इसलिए डीएसपी बनने के लिए आयु सीमा कुछ इस प्रकार निर्धारित की गई है – 


जो भी उम्मीदवार डीएसपी बनने के लिए फॉर्म अप्लाई करता है उसकी उम्र 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होना आवश्यक है। 


OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट दी गयी है। 

SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी गयी है। 


DSP अधिकारी बनने के Physical Requirement


यदि आप एक डीएसपी अधिकारी की तैयारी कर रहे हैं तो आपको अपने पेपर के साथ-साथ फिजिकल तैयारी भी करनी पड़ेगी क्योंकि फिजिकल करके ही आप एक डीएसपी बनते हैं। यदि आपने अपना पेपर सफलतापूर्वक क्लियर कर लिया है लेकिन यदि आप फिजिकली रूप से फिट नहीं है तो आप एक डीएसपी कभी भी नहीं बन सकते हैं। फिजिकली रिक्वायरमेंट की बात करें तो यह पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए अलग-अलग होती है जो इस प्रकार है – 


– फिजिकली रिक्वायरमेंट के अंदर एक पुरुष डीएसपी अधिकारी के लिए 168 सेंटीमीटर हाइट का मापदंड निर्धारित किया गया है, यदि इससे नीचे किसी पुरुष की हाइट होती है तो वह डीएसपी के लिए फिट नहीं होता है। 


– महिलाओं की बात करें तो महिला डीएसपी अधिकारी के लिए 155 सेंटीमीटर हाइट का मापदंड निर्धारित किया गया है। 


– फिजिकली रिक्वायरमेंट के अंदर पुरुषों के लिए 84 सेंटीमीटर सीना निर्धारित किया गया है और वही महिलाओं के अंदर किसी प्रकार की कोई फिजिकल रिक्वायरमेंट नहीं होती है। 


अब तक हमने इस लेख के अंदर बात की है कि एक डीएसपी अधिकारी कौन होता है, डीएसपी अधिकारी बनने के लिए क्या-क्या योग्यता होती है? लेकिन अब आगे इस लेख के अंदर हम बात करने वाले हैं कि एक ” DSP Kaise Bane ” 


DSP अधिकारी Kaise Bane – 


डीएसपी अधिकारी बनने के लिए सबसे पहले आपको अपनी 12वी क्लास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से पूरी करनी चाहिए और उसके बाद आप अपनी इन कक्षाओं के अंदर ही डीएसपी की तैयारी शुरू कर सकते हैं। 


एक डीएसपी अधिकारी बनने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई को पूरा करना चाहिए, जिससे आगे चलकर आपको ज्यादा फायदा हो सके। 


अब आपको यूपीएससी के लिए अप्लाई करना चाहिए और उसके बाद यूपीएससी के पेपर को क्लियर करते हुए आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है और जब आप इंटरव्यू को सफलतापूर्वक क्लियर कर देते हैं तो आपको एक डीएसपी अधिकारी बना दिया जाता है। 


एक पूर्ण रूप से डीएसपी अधिकारी बनने से पहले आपको ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है और उस ट्रेनिंग को पूरा करने के बाद आपको डीएसपी का कार्यभार सौंप दिया जाता है। 


DSP की सैलेरी – 


जैसा कि आप सभी जानते हैं कि जब भी कोई अभ्यर्थी किसी भी सरकारी एग्जाम की तैयारी करता है तो उसकी रुचि उस पद की सैलरी जानने के अंदर जरूर होती है और यदि आप डीएसपी अधिकारी की तैयारी कर रहे हैं तो मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि आप इस पद की सैलरी जानने के लिए उत्सुक जरूर होंगे तो आइए जानते हैं –


डीएसपी अधिकारी की प्रारंभिक मूल वेतन की शुरुआत ₹56000 महीने से शुरू होती है और धीरे-धीरे इस धनराशि के अंदर बढ़ोतरी होती है और 135000 तक मूल वेतन महीने का एक डीएसपी अधिकारी को दिया जाता है और इसके अलावा एक डीएसपी अधिकारी को अलग-अलग भक्तों की सुविधा भी दी जाती है जैसे कि टेलीफोन खर्चा, ट्रैवलिंग भत्ता ,आवास भत्ता इत्यादि की सुविधा भी दी जाती है। 


एक DSP अधिकारी बनने के लिए क्या करे – 


  • एक डीएसपी अधिकारी बनना काफी चुनौतियों से भरा होता है एक अभ्यर्थी को काफी मेहनत और लगन के साथ इस पेपर की तैयारी करनी पड़ती है और साथ ही साथ फिजिकली रूप से भी फिट रहना पड़ता है और इसके अलावा कुछ और ऐसी बातें हैं, जिनको ध्यान में रखते हुए आप डीएसपी की तैयारी कर सकते है। 

  • डीएसपी की बेहतर ढंग से तैयारी करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप पुराने क्वेश्चन पेपर को ज्यादा से ज्यादा पढ़ने की कोशिश करें और उनको सॉल्व करने की कोशिश करें क्योकि किसी भी गवर्नमेंट एग्जाम के अंदर अक्सर पुराने पेपर से काफी सारे सवाल पूछे जाते हैं और पुराने क्वेश्चन पेपर सॉल्व करने से आपको भी अंदाजा लग जाता है कि डीएसपी का पेपर कैसा आता है। 

  • DSP के पेपर के अंदर फिजिकल टेस्ट में लिया जाता है, जिसकी तैयारी आप 6 से 8 महीने पहले कर सकते हैं। 

  • DSP के पेपर को क्लियर करने के लिए आपको इसके सिलेबस को पूरी तरह से क्लियर करना होगा और मेहनत लगाकर पढ़ना होगा लेकिन यह पूरा कार्य अकेले नहीं कर सकते हैं, इसलिए अपने इस सिलेबस को सही तरीके से पूरा करने के लिए एक इंस्टिट्यूट को जॉइन जरूर करें। 

  • वर्तमान समय में आप किसी भी विषय की तैयारी ऑनलाइन आसानी से कर सकते हैं। यूट्यूब पर आप अपनी विषय से रिलेटेड वीडियो देखकर डीएसपी की तैयारी कर सकते हैं। 


DSP का पाठ्यक्रम – 



डीएसपी का पेपर मुख्य रूप से 2 चरणों के अंदर किया जाता है, जब अभ्यर्थी इन दोनों पेपर को क्लियर कर लेता है तो उसके बाद उसको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। 



1) – Preliminary Exam


General Study Paper(150 Marks)  


2) -Main Exam – 


English(300 marks)

General Study(300 marks)

Essay(200 marks)


निष्कर्ष(Conclusion) – DSP Kaise Bane 


आज के इस लेख के अंदर हमने बात की है कि ”  DSP Kaise Bane “  डीएसपी बनने के लिए योग्यता, सिलेबस तैयारी कैसे करें? के बारे में विस्तार से बताया है। यदि आप DSP की तैयारी कर रहे हैं तो इस लेख को पढ़कर आप एक डीएसपी ऑफिसर बन सकते हैं। अगर आपको इस लेख की जानकारी पसंद आई तो हमको कमेंट करके जरूर बताएं और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे, धन्यवाद। 




  

DSP Kaise Bane से जुड़े कुछ सवाल – 


1) – डीएसपी को हिंदी के अंदर क्या बोला जाता है? 


डीएसपी को हिंदी के अंदर उप पुलिस अधीक्षक कहा जाता है। 


2)- एक डीएसपी अधिकारी का क्या कार्य होता है?


 डीएसपी अधिकारी का मुख्य कार्य अपने इलाके के अंदर होने वाले अवैध कारोबार और गलत काम को रोकना होता है। 


3)- डीएसपी की सैलेरी कितनी होती है? 


डीएसपी के मूल वेतन की शुरुआत 56000 से होती है और धीरे-धीरे उसके वेतन में बढ़ोतरी होती है और दो लाख के करीब महीने का मूल वेतन होता है


Leave a Comment

Hindi gurukul