विदेश में पढ़ाई क्यों करे। 7 Reasons to study abroad in Hindi

Reasons to Study Abroad

विदेश में जाकर पढ़ाई और जॉब करने का सपना सभी विद्यार्थियों का होता है क्योंकि विदेश के अंदर नई संस्कृति के साथ-साथ नए अनुभव सीखने का मौका मिलता है, इसके अलावा विदेश में रहकर आप अपने इंटरनेशनल नेटवर्क को भी बढ़ाकर अपने करियर को एक नई दिशा दे सकते हैं। शायद यही कारण है कि आज विदेश में जाकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है और विदेश के अंदर लाखों विद्यार्थी पढ़ाई भी कर रहे हैं। 

यदि आप भी विदेश में रहकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज इस लेख में हम आपको 7 बड़े कारण बताने वाले हैं, जिनको पढ़कर आप जान जाएंगे कि विदेश में पढ़ाई क्यों करें तो चलिए जानते हैं – 

 

विदेश में पढ़ाई करने के 7 कारण | 7 Reasons to Study Abroad

विदेश में जाकर पढ़ाई करना आपके कैरियर के अंदर नए-नए रास्ते खुलता है, आपको दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में घूमने का और लोगों के साथ मिलने का मौका मिलता है, साथ ही साथ आप अपनी शिक्षा को भी एक अलग लेवल पर लेकर जा सकते हैं,अपनी पढ़ाई को Explore कर सकते हैं। 

विदेश के अंदर कुछ यूनिवर्सिटी छात्रवृत्ति भी देती है, जिनके आधार पर आप फ्री में भी अच्छी क्वालिटी की शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं क्योंकि विदेश में कुछ यूनिवर्सिटी का फोकस सिर्फ अच्छी शिक्षा पर होता है. यदि आप भी विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो आइए हम जानते हैं कुछ और बड़े कारण – 

1)- नई भाषा सीखने का मौका( Opportunity to Learn a New Language) – 

यदि आप विदेश में जाकर पढ़ाई करते हैं तो आपको एक अन्य भाषा सीखने का मौका मिलता है। जैसे की हम बात करें तो भारत की मुख्य भाषा हिंदी है तो यदि आप विदेश जाकर पढ़ाई करते हैं तो आप इंग्लिश सीख सकते हैं, इसके अलावा जहां पर आप रह रहे हैं, उस जगह की प्रमुख भाषा को भी सीख सकते हैं, जिसकी वजह से आपके अंदर आत्मविश्वास बढ़ने लग जाता है और उसका असर आपके कैरियर पर भविष्य के अंदर कभी न कभी दिखाई जरूर देता है। 

क्या आपने यह पढ़ा ?

Chartered accountant कैसे बनें। सैलरी और योग्यता

कम समय में अमीर बनने के 7 golden rule

Digital marketing में करियर कैसे बनाएँ। top 10 best digital marketing job

Indians के रहने और काम करने के लिए 5 सबसे अच्छे देश

2)- पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम वर्क(Part-Time Work with Studies) – 

पढ़ाई के साथ साथ आप कुछ अन्य काम करके पैसे भी कमा सकते हैं। विदेश के अंदर आपको पढ़ाई के अलावा अन्य और विकल्प मिल जाते हैं, जिनको आप सिर्फ कुछ घंटे करके ही कमाई कर सकते हैं और अपने खर्चों को भी पूरा कर सकते हैं। लाखों अभ्यर्थी जो विदेश के अंदर पढ़ाई कर रहे हैं, उनमें ज्यादातर विद्यार्थी पार्ट टाइम काम करके अपने खर्चों को पूरा करते हैं। 

3)- नई संस्कृति अनुभव करने का मौका(Chance to Experience a New Culture) – 

जब आप विदेश के अंदर नई जगह पर जाते हैं और नए लोगों के साथ मिलते जुलते हैं तो आप धीरे-धीरे नई संस्कृति को सीखने लग जाते हैं क्योंकि हमारी संस्कृति और दूसरे देश की संस्कृति के अंदर दिन रात का फर्क होता है तो उस संस्कृति से आपको एक नया अनुभव मिलता है जो आपके जीवन को एक नई दिशा देता है। 

4 )- शिक्षा को Explore करने का मौका(Opportunity to Explore Education) – 

इस दुनिया में सबसे उच्चतम चीज शिक्षा होती है। शिक्षा की मदद से एक इंसान मनुष्य जीवन की सबसे उच्चतम शिखर को प्राप्त कर सकता है। आप शिक्षा को देश से या फिर विदेश से कहीं से भी प्राप्त कर सकते हैं। हमारे देश के अंदर बड़े-बड़े विश्वविद्यालय हैं, जहां पर उच्च लेवल की शिक्षा दी जाती है लेकिन यदि आप विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप शिक्षा के एक नए स्वरूप को सीखते हैं, एक नए रूप को देखते हैं, जिसकी वजह से आप अपने जीवन में सफलता को प्राप्त करते हैं। 

5)- Financial Freedom – 

इस दुनिया का हर इंसान अपने जीवन में स्वतंत्र रहना चाहता है। जब आप विदेश के अंदर जाते हैं तो आप अकेले होते हैं और अकेलेपन का अपना ही एक अलग मजा है। अकेलेपन के अंदर आप अलग अलग अनुभव सीखते हैं, खुद को जानने की कोशिश करते हैं, जब आप अकेले होते हैं तो आपको समझ आता है कि जीवन में आपके लिए क्या जरूरी है और उस जरूरत को पूरा करने के लिए आप पूरी मेहनत करते हैं और हार्ड वर्क करते और उस मेहनत के दम पर ही आपकी एक अलग पहचान बनती है जो आपको स्वतंत्रता की तरफ लेकर जाती है। 

6)- अच्छे Package की Job(Job of Good Package) – 

यह बात पूरी तरह से सत्य है कि विदेश के अंदर आपको अच्छे पैकेज की जो मिलती है और विदेश के अंदर कमाई भी कर सकते हैं। उसका सबसे बड़ा कारण शायद यही है कि दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनीज़ जैसे -Facebook, google और Apple विदेशों में ही स्थित हैं। आज ज्यादातर विद्यार्थी विदेश में जाकर जॉब करना चाहते हैं, विदेश में जाकर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और विदेश में जाकर ही पढ़ाई करना चाहते है। यदि आप भी विदेश जाने के बारे में सोच रहे हैं तो आप विदेश के अंदर अच्छे पैकेज की जॉब को हासिल कर सकते हैं। 

7) – Social Networking – 

एक इंसान अपने जीवन में अलग-अलग तरह के अनुभव से सीखता है और विदेश में जाकर नए नए लोगों से मिलने का हमेशा से ही एक अलग ही अनुभव रहा है। नए लोगों से मिलना, नई बातें सीखना, नई स्किल सीखना जो आपको करियर में आगे बढ़ने के लिए भी मदद करती है। करियर में सफलता पाने के लिए सोशल नेटवर्किंग आपकी कभी न कभी मदद जरूर करती है। 

निष्कर्ष(Conclusion)- 

आज के इस लेख के अंदर हमने आपके साथ बात की है कि विदेश में पढ़ाई क्यों करें और विदेश में पढ़ाई करने के 7 बड़े कारणों के बारे में हमने इस लेख के अंदर आपके साथ बात की है लेकिन हमारी बात सिर्फ यही तक सीमित नहीं है, यदि आप विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको कंसल्ट करना चाहिए। 

जब आप कंसल्ट करते हैं तो आपको नए-नए तरीकों और रास्तों के बारे में पता चलता है जो आपको एक अलग ही अनुभव देखते हैं और आपके कार्य को भी एक नई दिशा देते हैं, कंसल्ट की मदद से आप अपने लिए सही करियर का चुनाव कर सकते हैं क्योंकि हर साल हजारों विद्यार्थी विदेश के अंदर पढ़ाई करने के लिए जाते हैं लेकिन उनमें से सिर्फ कुछ ही विद्यार्थी अपने करियर में सफलता को प्राप्त करते हैं।

Leave a Comment

Hindi gurukul