करियर कैसे बनाये | 5 आसान तरीको से चुने अपना करियर

यदि आप एक स्टूडेंट है तो आपके शिक्षकों,  आपके माता-पिता या रिश्तेदारों ने आपसे एक बात कभी ना कभी जरूर बोली होगी कि बेटा आप बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं? और शायद ही आप उनके इस सवाल का जवाब दे पाए होंगे क्योंकि असल में आपको उस समय पर यह नहीं पता होता है कि अपना करियर कैसे बनाएं? 

 

एक अच्छा करियर बनाने के लिए विद्यार्थी के तौर पर आपको सबसे पहले सही कैरियर का चुनाव करना होता है और उसके बाद उस पर कार्य करना चाहिए।

 

जब एक व्यक्ति अपने करियर में सफलता को हासिल कर लेता है तो उसके पास पैसे, अच्छा लाइफस्टाइल और समाज में इज्जत मिलती है लेकिन वहीं दूसरी तरफ यदि कोई कैरियर में सफल नहीं होता है तो उस व्यक्ति की समाज के अंदर कोई वैल्यू नहीं होती है। 

 

अब यदि आप भी एक अच्छा करियर बनाना चाहते हैं, जिसमें आपको अच्छा पैसा, Self-Respect, Satisfaction मिले सके और आपके आसपास के लोग समाज के लोग आपकी इज्जत करें तो आपको नीचे बताई गई बातों के ऊपर फोकस करना होगा। यदि आप नीचे बताई गई बातों को अपनाते हैं तो आप एक विद्यार्थी के तौर पर अपने लिए सही करियर का चुनाव कर सकते है, तो आइए जानते हैं “  करियर कैसे बनाएं “ 

 

career kaise banaye 5 asaan tips

 

 

करियर कैसे बनाये | करियर चुनते वक्त 5 बातों का ध्यान रखे – 

 

1) – पता करे कि आप किस Field के अंदर अच्छे है – 

लगभग हर एक विद्यार्थी किसी ना किसी विषय के अंदर अच्छा होता है और वो विद्यार्थी उस विषय को पढ़ना पसंद करता है। 

 

यदि आप भविष्य के अंदर उस विषय से रिलेटेड आगे पढ़ाई करते हैं तो आप आसानी से उस विषय से संबंधित क्षेत्र के अंदर अपना करियर बना सकते हैं। 

 

जैसे कि आप एक विद्यार्थी हैं और आपको डॉक्टर की पढ़ाई पढ़ना पसंद है तो आप आसानी से बायोलॉजी विषय का चुनाव करते हुए डॉक्टर की पढ़ाई को पूरा कर सकते हैं और अपना करियर एक डॉक्टर के तौर पर बना सकते है। 

 यह भी पढ़ें-

DSP कैसे बनें? DSP की सैलरी?

बैंक क्लर्क कैसे बनें?

IAS कैसे बनें? IAS की सैलरी और ज़िम्मेदारियाँ।

2) – ऐसी कैरियर का चुनाव करें, जिसकी भविष्य में डिमांड हो –

हम सभी को पता है कि आज का समय डिजिटल का समय चल रहा है। हर एक चीज ऑनलाइन की तरफ शिफ्ट होती जा रही है और हर एक क्षेत्र के अंदर टेक्नोलॉजी आ गई है तो आपको एक ऐसे कैरियर का चुनाव करना होगा, जिसकी आगे चलकर मार्केट के अंदर डिमांड बढे। 

यदि आप एक ऐसे कैरियर का चुनाव कर लेते हैं, जिसकी अभी तो डिमांड है लेकिन आगे चलकर भविष्य के अंदर कोई डिमांड नहीं है तो आप एक बेहतर कैरियर नहीं बना सकते हैं। 

3) – Online करियर के विकल्प खोजे – 

आज के समय में ऑनलाइन कैरियर खोजना काफी आसान हो गया है, आप इंटरनेट के माध्यम से पूरी दुनिया के अंदर देख सकते हैं कि किस तरह के कैरियर की डिमांड है और किस तरह के विकल्प ऑनलाइन उपस्थित है। 

आज का समय वो समय नहीं है, जिसमें सिर्फ और सिर्फ सरकारी नौकरी, डॉक्टर और इंजीनियर की डिमांड है। वर्तमान समय में आप किसी भी फील्ड के अंदर अपना करियर बना सकते हैं लेकिन सिर्फ आपको जरूरत है एक बेहतर कैरियर की चुनाव की, इसलिए अपने करियर की शुरुआत करने से पहले एक बार ऑनलाइन विकल्पों को भी खोजने की तलाश करें। 

 

4) – सफल लोगो की बातें सुने – 

आप जिस भी क्षेत्र के अंदर अपना करियर बनाना चाहते हैं, उस क्षेत्र से रिलेटेड आपको कुछ ऐसे लोग जरूर मिल जाएंगे, जिन्होंने उस क्षेत्र के अंदर सफलता प्राप्त की है तो आप ऐसे लोगों की बातें सुन सकते हैं।

यदि आप उनसे मिल नहीं सकते हैं तो उन लोगों की वीडियो देख सकते हैं। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको अपना करियर बनाने में काफी हद तक मदद मिलती है, जैसे कि आप एक स्टूडेंट है और एक जॉब हासिल करना चाहते हैं तो आप ऐसे लोगों की बातें सुन सकते हैं या ऐसे लोगों से मिल सकते हैं जो फिलहाल वो जॉब कर रहा है तो आपको वो जॉब हासिल करने में आसानी रहेगी। 

 

5) – शिक्षा का इस्तेमाल करें एक अच्छे कैरियर के चुनाव के लिए – 

आज के समय में बहुत से लोग शिक्षा का इस्तेमाल सिर्फ एक नौकरी पाने के लिए करते हैं लेकिन शिक्षा सिर्फ यही तक सीमित नहीं है। 

 

शिक्षा की मदद से आप जीवन में बड़ी से बड़ी कामयाबी को हासिल कर सकते हैं, शिक्षा की मदद से आप अपने जीवन में बदलाव ला सकते हैं, शिक्षा की मदद से आप पूरी दुनिया के अंदर बदलाव लेकर आ सकते हैं तो आपको शिक्षा का इस्तेमाल एक बेहतर कैरियर बनाने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए। 

 

निष्कर्ष(Conclusion) – 

आज के इस लेख के अंदर हमने आपके साथ बात की है कि अपना करियर कैसे बनाएं और साथ ही साथ हमने 5 ऐसे तरीकों के बारे में बताया है, जिनकी मदद से कोई भी व्यक्ति अपने लिए एक बेहतर कैरियर का चुनाव कर सकता है। 

 

यदि आप एक विद्यार्थी हैं और आप अपना करियर एक अच्छे क्षेत्र(Field) के अंदर बनाना चाहते हैं तो ऊपर दी गई बातों को अपने जीवन के अंदर आज से ही अपनाना शुरू करें। 

 

यदि आपको इस लेख के अंदर बताई गई जानकारी अच्छी लगी है तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमको कमेंट करके बताएं कि आपको 5 तरीको में से कौन सा तरीका सबसे अच्छा लगा, धन्यवाद। 

Leave a Comment

Hindi gurukul