Bina Face Dikhaye Youtube Se Paise Kamane Ke 10 Best Tareeke
Bina Face Dikhaye Youtube Se Paise Kaise Kamaye 2022 | क्या आप भी बिना फेस दिखाएं यूट्यूब वीडियो बनाना चाहते हैं लेकिन आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि वह कौन कौन से चैनल आईडिया है जिनकी मदद से पैसे कमाए जा सकते है तो आज का यह लेख पूरी तरह से आपके लिए है क्योंकि इसके अंदर हम आपको Bina Face Dikhaye Youtube Se Paise Kamane Ke 10 Best Tareeke के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
बहुत से लोगों को अपना खुद का यूट्यूब चैनल बनाकर बनाना चाहते हैं लेकिन सही गैजेट्स, अच्छे कपड़े और Workplace ने होने की वजह से अपना फेस दिखाकर वीडियो नहीं बना पाते हैं और ऐसे लोग कभी भी अपने टैलेंट को दुनिया के सामने नहीं लेकर आ पाते हैं। यदि आप भी इस समस्या का सामना कर रहे हैं तो इस लेख के आखिर तक आप आसानी से यूट्यूब वीडियो बना पाएंगे क्योंकि हम आपके साथ यूट्यूब से बिना फेस दिखाये पैसे कमाने के 10 Best तरीके Share करने वाले है तो चलिए शुरू करते है ” Bina Face Dikhaye YouTube Se Kaise Paise Kamaye ”
Bina Face Dikhaye Youtube Se Paise Kamane Ke 10 Best Tareeke
बिना चेहरा दिखाइए यूट्यूब से पैसे कमाने के वैसे तो अनेकों तरीके हैं लेकिन उन सभी तरीकों में से हमने आपके लिए 7 ऐसे तरीके खोज निकाले हैं, जिनकी शुरुआत आप आसानी से कर सकते हैं और उनकी मदद से अच्छी कमाई कर सकते हैं तो आइए जानते हैं – Bina Face Dikhaye Youtube Se Paise Kamane Ke Tareeke
1 – Gaming Video Channel बनाकर पैसे कमाए –
Gaming Video को यूट्यूब पर सबसे सफल वीडियो माना है क्योंकि इन वीडियो पर सबसे अधिक View होते हैं और यूट्यूब के ऊपर भी इसको सबसे सफल Niche माना जाता है तो आपके पास भी Gaming Video Channel बनाकर पैसे कमाने का अच्छा मौका है। Gaming Video बनाने के लिए आपको अपनी वीडियो के अंदर Voiceover देना होगा, जो आप आसानी से किसी भी App की मदद से दे सकते है।
2 – Motivational Video Channel बनाकर
आज के समय में हर कोई मोटिवेशनल वीडियो देखना पसंद करता है क्योंकि जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हर इंसान को जीवन की अलग–अलग परिस्थिति के अंदर मोटिवेशन की आवश्यकता होती है और यदि आप कुछ बेहतरीन मोटिवेशनल वीडियो बनाकर अपने चैनल पर अपलोड कर सकते हैं तो आप आसानी से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
3 – Product/Service Promote करके –
मार्केट के अंदर हर एक दिन अलग–अलग तरह के प्रोडक्ट आते रहते हैं तो आप उनमें से किसी भी एक Niche का चुनाव करके उसके ऊपर यूट्यूब चैनल बना सकते हैं और उस चैनल की मदद से आप किसी भी प्रोडक्ट/सर्विस के बारे में लोगों को उसके Features, Advantages and Disadvantages के बारे में बता सकते हैं।
4 – Educational Channel बनाकर –
Bina Face Dikhaye YouTube Se Kaise Paise Kamaye के इस लेख के अंदर यदि आप बिना Face दिखाएं यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके अंदर Educational Channel Create करना सबसे आसान होता है क्योकि Education Niche सबसे बड़ी Niche होती है। यदि आपको किसी भी एक विषय के बारे में अच्छी जानकारी है तो उस विषय के बारे में आप अपना चैनल बना सकते हैं और उसके ऊपर कुछ Educational और Informational वीडियो डाल सकते हैं।
क्या आपने यह पढ़ा?
Facebook पेज बनाकर पैसे कैसे कमाएँ।
ऑनलाइन कोर्स सेल करके पैसे कैसे कमाएँ।
5 – Cartoon/Animation Channel –
Youtube के अंदर सबसे ज्यादा View आपको Cartoon/Animation वीडियो पर देखने को मिलते है क्योंकि इन वीडियो को बच्चे सबसे अधिक देखते हैं तो आप भी Niche के ऊपर वीडियो बना सकते हैं और अपने चैनल पर अपलोड कर सकते हैं। इस चैनल पर वीडियो बनाने के लिए आपको सिर्फ Voiceover की जरूरत पड़ती है और इसको आप अपने लस्मार्टफोन की मदद से भी बना सकते हैं।
6 – App Review Channel बनाकर Bina Face Dikhaye YouTube Se Kaise Paise Kamaye –
गूगल प्ले स्टोर पर आपको लाखों की संख्या में एप्स देखने को मिल जाते हैं और मार्केट के अंदर हर एक दिन नए–नए ऐप लॉन्च होते हुए रहते हैं तो आप एक App Review Channel बनाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। चैनल को बनाते समय आपको याद रखना है कि आपको अपनी ऑडियंस को एप के बारे में सही इंफॉर्मेशन देनी है, तभी आप इस चैनल के अंदर सफलता को प्राप्त कर सकते हैं।
7 – News Channel बनाकर पैसे कमाए –
News देखना हम सभी को पसंद होता है और यदि आप एक ऐसा न्यूज़ चैनल बनाते हैं, जहां पर आप हर दिन नई नई खबर अपनी ऑडियंस तक पहुंचा सकते हैं तो आपका चैनल कम समय के अंदर ही Grow करने लग जाता है। जैसा कि हम यूट्यूब के अंदर देखते हैं कुछ पॉपुलर न्यूज़ चैनल जिनके वीडियो के ऊपर मिलियन के अंदर View होते हैं और इन चैनल को आप बिना अपना चेहरा दिखाएं आसानी से बना सकते हैं।
8 – Skill Teaching Channel –
किसी भी एक स्किल की मदद से पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं होती है और यदि आप किसी भी एक Skill के अंदर माहिर है तो आप उसके बारे में लोगों को सीखा सकते हैं।
यदि आप इस तरह का यूट्यूब चैनल बनाते हैं तो उसके अंदर आपको अपना फेस दिखाने की कोई आवश्यकता नहीं होती है बल्कि उसके अंदर आप उस Skill के बारे में लोगों को इंफॉर्मेशन दे सकते हैं। यदि आप ऐसा कोई चैनल बनाते हैं तो यह चैनल तेजी के साथ में Grow करता है।
9 – Business Channel बनाकर पैसे कमाये –
यदि आपको बिजनेस के अंदर रुचि है तो आप एक यूट्यूब चैनल बना सकते हैं और उसके अंदर बिजनेस से रिलेटेड हर प्रकार की जानकारी लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
बिजनेस के ऊपर आप Case Study बना सकते हैं और बता सकते ,हैं बिजनेस करने के फायदे और नुकसान, और कौन सा बिजनेस सही है कौन सा बिजनेस गलत है? इस तरह की जानकारी आप बिना फेस दिखाये अपनी ऑडियो के साथ में शेयर कर सकते हैं।
10 – History Channel बनाकर पैसे कमाए –
आज के समय में अधिकतर लोगों को History पढ़ना और History के बारे में जानना काफी अच्छा लगता है तो आप लोगों को देश–विदेश से जुड़ी हिस्ट्री के बारे में बता सकते हैं और उसके अंदर आप कुछ Copyright Free Images और Video का इस्तेमाल करके अपनी Voice को Change करके वीडियो बना सकते हैं, इसके अलावा आप हिस्ट्री के ऊपर आधारित कुछ किताबों के बारे में भी अपने चैनल के माध्यम से लोगों को बता सकते हैं।
इस पूरी प्रक्रिया के अंदर आपको फेस दिखाने की जरूरत नहीं होती है।
निष्कर्ष(Conclusion) – How to Earn Money from Youtube Without Showing Face
तो दोस्तों ये था आज का हमारा लेख जिसके अंदर हमने आपके साथ बात की है ” Bina Face Dikhaye Youtube Se Paise Kamane Ke Tareeke ” यदि आप ऊपर दिए गए तरीकों का सही ढंग से इस्तेमाल करते हैं तो आप आसानी से यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं। ऊपर दिए गए तरीकों की सबसे खास बात यह है कि इन सभी तरीकों के अंदर आप बिना फेस दिखाएं अपना यूट्यूब चैनल बना सकते हैं और उसको मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं।
आशा करते हैं कि आपको इस लेख ” Bina Face Dikhaye YouTube Se Kaise Paise Kamaye “ की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। यदि आपको एक लेख अच्छा लगा तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और हमको कमेंट करके बताएं कि आपको इनमें से कौन सा तरीका सबसे अच्छा लगा, धन्यवाद।
Bina Face Dikhaye Youtube Se Paise Kamane Ke Tareeke से जुड़े कुछ FAQs –
1 – मुझे यूट्यूब पर कौन सा कंटेंट बनाना चाहिए?
यूट्यूब पर सबसे लोकप्रिय कंटेंट प्रोडक्ट रिव्यू माना जाता है क्योंकि लाखों लोग जब भी कोई भी प्रोडक्ट खरीदते हैं तो सबसे पहले उस प्रोडक्ट के रिव्यु देखना पसंद करते हैं। यदि आप उस प्रोडक्ट के रिव्यू दे सकते हैं तो आपका चैनल तेजी से आगे बढ़ सकता है।
2 – यूट्यूब पर सबसे पहला वीडियो कैसे डालें?
यूट्यूब पर वीडियो डालने से पहले आपको उसकी सेटिंग के अंदर कुछ बदलाव करने होंगे। जैसे कि आप वह वीडियो किसको और कहां पर दिखाना चाहते हैं और इस तरह के विकल्प आप सेटिंग के अंदर जाकर स्वयं चुनाव कर सकते हैं।
3 – यूट्यूब वीडियो कब तक होने चाहिए?
औसतन यूट्यूब वीडियो की लंबाई 6 से लेकर 10 मिनट के बीच में होने चाहिए। इससे लंबी वीडियो बनाने पर आपकी वीडियो पर बाउंस रेट बढ़ने लग जाता है, जिसकी वजह से आपका ट्रैफिक घट सकता है।